Rajasthan News: उदयपुर के मदार इलाके में 11 फरवरी को श्मशान घाट में अधजली महिला की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। हत्या के आरोपी, महिला के प्रेमी विनोद टांक को गिरफ्तार कर लिया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या के बाद आरोपी ने गूगल पर सर्च किया कि शव को कैसे ठिकाने लगाया जाए और पुलिस से कैसे बचा जाए।

हत्या के बाद 10 घंटे तक शव लेकर घूमता रहा आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया कि विनोद टांक ने महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को 10 घंटे तक कार में घुमाया। रात करीब 9 बजे उसने शव को जलाने का फैसला किया और श्मशान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
श्मशान में जलती लाश देख दहशत में आए लोग
11 फरवरी की रात मदार गांव के श्मशान घाट में कुछ लोगों ने एक जलता हुआ शरीर देखा। पहले तो वे डर गए, लेकिन जब हिम्मत जुटाकर पास पहुंचे, तो देखा कि एक महिला का शरीर कमर से ऊपर तक जल चुका था। महिला के पैरों में पायल और बिछिया थीं, जिससे यह अंदाजा लगाया गया कि वह शादीशुदा थी।
सीसीटीवी और मोबाइल नंबरों की जांच से खुला राज
घटना के बाद एसपी योगेश गोयल ने मामले की जांच के लिए पुलिस टीमों का गठन किया। जांच के दौरान 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और 100 मोबाइल नंबरों की ट्रैकिंग की गई, जिससे पता चला कि एक महिला लापता है। बाद में उसकी पहचान साउथ दिल्ली की रहने वाली आरती कुमारी के रूप में हुई, जो वर्तमान में उदयपुर में रह रही थी।
प्रेम-प्रसंग बना हत्या की वजह
आरती कुमारी उदयपुर में विनोद टांक के साथ अवैध संबंध में रह रही थी। विनोद शादीशुदा था, और आरती उस पर लगातार विभिन्न मांगों का दबाव बना रही थी, जिससे वह परेशान हो गया था। 11 फरवरी की सुबह दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर विनोद ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
गूगल पर सर्च कर बनाई शव ठिकाने लगाने की योजना
हत्या के बाद विनोद शव के पास 2 घंटे तक बैठा रहा और फिर उसे ठिकाने लगाने के लिए गूगल पर सर्च करने लगा। उसने इंटरनेट पर हत्या के बाद शव को कैसे ठिकाने लगाने और पुलिस से बचने के तरीके सर्च किए। जब पुलिस ने विनोद का मोबाइल चेक किया, तो इन सर्च हिस्ट्री के सबूत सामने आए।
श्मशान में ले जाकर शव जलाया
शाम 9 बजे तक विनोद शव को कार में लेकर इधर-उधर घूमता रहा। आखिर में उसने पेट्रोल खरीदा और श्मशान में महिला के शव को जलाने की कोशिश कर रहा था। आधा शव जल चुका था तभी पुलिस ने जानकारी के आधार पर विनोद टांक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली का सुरक्षा कवच: मिसाइल, ड्रोन और हवाई हमलों से निपटने के लिए राजधानी को मिलेगा ‘कैपिटल डोम’
- CG News : RTE के तहत प्रवेश की प्रक्रिया में बदलाव, प्राइवेट स्कूलो में अब पहली कक्षा से होगा एडमिशन
- इमरान खान की बहनों को कैमिकल की पानी से नहलायाः हाड़ कंपाने वाली ठंड में आधी रात किया जुल्म, पूर्व पीएम पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कई दिनों से जेल के बाहर धरने पर बैठे हैं उनके समर्थक
- मुजफ्फरपुर में पिता ने अपने 3 बच्चियों के साथ लगाई थी फांसी, चार की मौत के बाद विपक्ष ने खड़े किए सवाल, तेजस्वी यादव बोले – आर्थिक तंगी और भूखमरी से परेशान परिवार ने उठाया यह कदम
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने प्रदूषण के लिए मांगी माफी, दिल्ली में अवैध दवाओं के कारोबार पर सरकार का शिकंजा, CM रेखा गुप्ता ने सुनहरी नाले की डीसिल्टिंग का लिया जायजा, दिल्ली-NCR में प्रदूषण से स्वास्थ्य संकट, दिल्ली चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के बाद अब रैबीज का खतरा


