
Rajasthan News: बानसूर(अलवर). सीआरपीएफ की नगालैंड यूनिट में तैनात एक जवान ने सीआरपीएफ दिल्ली की द्वारका कैंप में तैनात अपनी प्रेमिका के पति की हत्या कर दी. इस वारदात में प्रेमिका ने भी उसका साथ दिया.

आरोपी जवान ने शव को दिल्ली से लाकर बानसूर के बाइपास रोड पर एक भूखंड में दफना दिया. डीग की खोह थाना पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को पुलिस उसे लेकर बानसूर पहुंची और शव को गड्ढे से निकाल पोस्टमार्टम करवाया. खोह थाना प्रभारी ने बताया कि नरेना चौथ निवासी संजय जाट के भाई ने 3 जुलाई को थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई. संजय की हत्या का अंदेशा भी जताया. परिजन ने मृतक संजय की पत्नी पूनम एवं उसके प्रेमी बानसूर के गांव मेहताला निवासी रामप्रताप गुर्जर पर हत्या का अंदेशा जताया. पुलिस ने रामप्रताप गुर्जर एवं प्रेमिका पूनम जाट से पूछताछ की.
इसमें खुलासा हुआ कि 31 जुलाई को दिल्ली में रामप्रताप व पूनम ने संजय जाट की गला दबाकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया कि संजय अपनी पत्नी के बुलावे पर दिल्ली उससे मिलने गया था. वहीं, इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. हत्या के बाद पूनम अपने कैंप में ड्यूटी पर चली गई और आरोपी जवान शव को लेकर बानसूर आ गया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मां ने पकड़ा पैर, बेटियां बरसाती रही डंडे पे डंडे: औलादों ने ऐसे चुकाया पिता की परवरिश का एहसान कि थम गई सांसें
- भिलाई में ED की टीम पर हमला VIDEO : भूपेश बघेल के घर से बाहर निकलते ही समर्थकों ने फेंके ईंट-पत्थर, FIR दर्ज करा सकती है जांच एजेंसी
- मुख्यमंत्री साय ने उप निरीक्षक संवर्ग में चयनित 840 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- पुलिस केवल कानून-व्यवस्था का नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और सुरक्षा का भी प्रतीक
- चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में युजवेंद्र चहल ने मिस्ट्री गर्ल को किया Kiss ? जानिए Viral Video की क्या है सच्चाई
- राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा पर FIR, कर्नाटक में वन विभाग की जमीन में कब्जा करने का आरोप