Rajasthan News: भारत में चीतों के विलुप्त होने के 70 साल बाद भी केंद्र सरकार ‘प्रोजेक्ट चीता’ के तहत उनकी आबादी बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस कड़ी में राजस्थान के जैसलमेर जिले के शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र को चीतों को बसाने के लिए उपयुक्त स्थान के रूप में चुना गया है।
सरकारी दस्तावेजों के अनुसार, मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में गांधी सागर अभयारण्य और गुजरात के कच्छ जिले में बन्नी घास के मैदानों के बाद अब जैसलमेर का शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र चीतों के लिए नया ठिकाना होगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र की भौगोलिक और पर्यावरणीय स्थिति चीतों के लिए अनुकूल है, जिसके चलते यहां चीतों को छोड़ने की योजना बनाई जा रही है।

‘प्रोजेक्ट चीता’ की शुरुआत और प्रगति
भारत में चीतों को फिर से बसाने के लिए केंद्र सरकार ने सितंबर 2022 में ‘प्रोजेक्ट चीता’ की शुरुआत की थी। इसके तहत मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में 20 अफ्रीकी चीतों को लाया गया, जिनमें 8 चीते नामीबिया से (सितंबर 2022) और 12 चीते दक्षिण अफ्रीका से (फरवरी 2023) लाए गए। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुनो नेशनल पार्क में 26 चीता शावकों का जन्म हुआ है, जिनमें से 19 जीवित हैं।
इनमें से 11 शावकों को जंगल में छोड़ा जा चुका है, जबकि शेष को पार्क के विशेष बाड़ों में रखा गया है। शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में चीतों को बसाने की योजना ‘प्रोजेक्ट चीता’ के विस्तार का हिस्सा है। यह कदम न केवल चीतों की आबादी बढ़ाने में मदद करेगा, बल्कि जैव-विविधता को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक बड़ा कदम होगा। सरकार की इस पहल से स्थानीय स्तर पर पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
‘प्रोजेक्ट चीता’ के तहत भारत में चीतों की वापसी न केवल एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, बल्कि यह वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में देश की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। जैसलमेर के शाहगढ़ बल्ज में चीतों की बसावट इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
पढ़ें ये खबरें
- UP WEATHER TODAY: प्रदेश में मानसून निष्क्रिय, आज कुछ हिस्सों में हो सकती है बारिश, जानिए गर्मी और उमस से कब मिलेगी राहत…
- 28 August Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए अपना राशिफल …
- 28 अगस्त महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर त्रिपुंड, आभूषणों और ड्रायफ्रूट से बाबा का गणेश स्वरूप में श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- बिहार में बारिश का अलर्ट, कई जिलों में तेज हवाओं की संभावना, बाढ से दो मंजिला स्कूल गंगा में समाया
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 28 August: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन