Rajasthan News: जोधपुर. पाकिस्तान के अंदरूनी हालात को देखते हुए आर्मी के बाद अब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भी पश्चिमी सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया है. राजस्थान में श्रीगंगानगर से लेकर जैसलमेर सीमा पर बीएसएफ की यूनिट्स अलर्ट मोड पर आ गई है.

सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अधिक नफरी बॉर्डर पर लगाई गई है. पाकिस्तान से किसी भी तरह की घुसपैठ की आशंका को देखते हुए ड्रोन से एरियल सर्विसेंस की जा रही है. स्नाइपर्स डॉग से भी सुरक्षा जांची जा रही है. पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद वहां सेना के विरुद्ध जनता सड़क पर उतर आई और कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है.

अतिरिक्त यूनिट्स बॉर्डर पर बीएसएफ ने श्रीगंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर सीमा पर अतिरिक्त यूनिट्स को गश्त के लिए भेजा है. तारबंदी के पास कड़ी सुरक्षा की गई है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें