Rajasthan News: राजस्थान के ब्यावर जिले में नाबालिग लड़कियों के कथित शोषण और ब्लैकमेलिंग के मामले के बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने ‘लव जिहाद’ और ‘लैंड जिहाद’ से निपटने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की है। विहिप के क्षेत्रीय सचिव सुरेश उपाध्याय ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कानूनी प्रावधान जरूरी हैं।

ब्यावर मामले में पुलिस जांच जारी
ब्यावर के बिजयनगर थाना क्षेत्र में हाल ही में दर्ज मामलों के अनुसार, 10 युवकों, जिनमें से आठ मुस्लिम और दो हिंदू बताए जा रहे हैं, तथा तीन नाबालिग लड़कों पर पांच नाबालिग लड़कियों के कथित शोषण और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगे हैं। पीड़ित परिवारों की शिकायत पर 16 फरवरी को तीन प्राथमिकियां दर्ज की गईं।
पुलिस जांच अधिकारी शेर सिंह के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों नाबालिग मुस्लिम समुदाय से हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सभी पक्षों से पूछताछ कर रही है।
सख्त कानून की आवश्यकता पर जोर
विहिप नेता सुरेश उपाध्याय ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं और समाज को इस विषय पर जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई मामलों में पीड़ित लड़कियां सामाजिक दबाव के कारण खुलकर शिकायत दर्ज नहीं कर पाती हैं।
इसके अलावा, विहिप ने ‘लैंड जिहाद’ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों की आड़ में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को रोकने के लिए भी सख्त कानून बनाए जाने चाहिए।
पुलिस की भूमिका और निष्पक्ष जांच
विहिप का आरोप है कि कई मामलों में पुलिस इसे सिर्फ आपसी प्रेम संबंध मानकर नजरअंदाज कर देती है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
सामाजिक समरसता बनाए रखने की अपील
इस पूरे घटनाक्रम के बीच सामाजिक संगठनों और पुलिस प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही, आमजन से अनुरोध किया है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें और कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करें।
पढ़ें ये खबरें
- चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर फूटा युवा कांग्रेस का गुस्सा, ED का पुतला दहन कर दी चेतावनी…
- ‘मेरी मौत के जिम्मेदार महेंद्र सर और शार्ग मैम’… छात्रा ने सुसाइड नोट लिखकर लगाई फांसी, जानिए टीचर्स की प्रताड़ना से कैसे जिंदगी हार गई ‘ज्योति’
- Google और Meta पर शिकंजा,ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में ED ने भेजा नोटिस
- कुंवारी हो या शादीशुदा, क्या हर लड़की लगा सकती है अल्ता? जानिए सदियों पुरानी मान्यता
- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 का एक और प्रोमो आया सामने, नए लुक में दिखीं Smriti Irani …