Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की छत और दीवार गिरने से हुए दर्दनाक हादसे के बाद शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। इस हादसे में 7 मासूम बच्चों की मौत और 27 के घायल होने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल सहित 5 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित शिक्षकों में मीना गर्ग, जावेद अहमद, रामबिलास लघु, वंशी कन्हैया लाल सुमन और बद्री लाल लोधा शामिल हैं। यह कार्रवाई हादसे की जांच के बाद की गई है।

हादसे ने खड़े किए गंभीर सवाल
यह दुखद घटना तब हुई जब स्कूल की जर्जर इमारत की छत और दीवार अचानक ढह गई। जांच में सामने आया कि स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग को इमारत की खराब हालत की जानकारी पहले से थी, लेकिन समय पर कोई कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी स्कूल में पत्थर गिरने की घटनाएं हो चुकी थीं, जिनकी शिकायत स्कूल प्रबंधन, सरपंच और अधिकारियों से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मरम्मत के लिए मिले फंड का दुरुपयोग?
हैरानी की बात यह है कि स्कूल को 2023 में मरम्मत के लिए 1 लाख 80 हजार रुपये की राशि आवंटित की गई थी, लेकिन जांच में संकेत मिले हैं कि इस राशि का सही उपयोग नहीं हुआ। जर्जर इमारत की मरम्मत में लापरवाही ही इस बड़े हादसे का कारण बनी। इस घटना ने स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों और अभिभावकों में गुस्सा है। उनका कहना है कि अगर समय रहते जर्जर इमारत की मरम्मत या रखरखाव पर ध्यान दिया जाता, तो यह त्रासदी टाली जा सकती थी। शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई को प्रारंभिक कदम माना जा रहा है, लेकिन लोग पूर्ण जवाबदेही और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Top News 14 december 2025: SIR को लेकर सियासी घमासान, नितिन नवीन बने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, IAS अधिकारियों का प्रमोशन, अवैध विदेशी शराब बरामद, ट्रक ने पांच युवक को रौंदा, टेंट गोदाम में भीषण आग, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- MP TOP NEWS TODAY: मंत्रीजी की ‘टाइम मशीन’ वाली एंट्री! IAS संतोष वर्मा के खिलाफ प्रदर्शन, मरीज की पत्नी से धुलवाया एंबुलेंस, संस्कृति मंत्री के प्रभार वाले जिले में सबसे ज्यादा ‘लव जिहाद’, लाडली बहनों को लेकर विजय शाह के बिगड़े बोल, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- वानखेड़े में ऐतिहासिक पल…. जब क्रिकेट के भगवान से मिले फुटबॉल के ‘गॉड’, गिफ्ट की जर्सी
- Today’s Top News : शीतकालीन सत्र अब 19 दिसंबर तक, सराफा कारोबारी से 29 लाख की उठाईगिरी, बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, चंगाई सभा को लेकर विवाद, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का निधन, नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- चोरों को ढूंढती रही पुलिस, इधर पुलिसकर्मी के ही घर पर हाथ साफ कर गए बदमाश, ताला तोड़ लाखों के जेवर किए चोरी


