Rajasthan News: राजस्थान की जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी लुंबाराम ने कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत को 2 लाख स अधिक वोटों से हरा दिया है। बेटे की हार पर अब राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जालौर लोकसभा सीट पहले ही बदतर सीट थी, हमें पहले ही पता था कि वहां फाइट टफ है।
अशोक गहलोत ने एक्स पर मीडिया को दिए एक इंटरव्यू का वीडिया शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘वो पहले से ही बदतर सीट थी। उसका बॉर्डर गुजरात से लगता है. वहां के लोगों की भाषा गुजराती ही समझ सकते हैं। उस सीट को हम 20 साल से हार रहे हैं। देश में जारी तानाशाही जैसे हालात के बीच हमारे लिए लड़ना जरूरी था, फिर चाहे हम जीतें या हारें। इसी के चलते पार्टी ने बहुत सोच समझकर वैभव गहलोत को उस सीट से चुनावी मैदान में उतारा था, क्योंकि पहले वे जोधपुर से चुनाव हार चुके थे। करण सिंह उचियाड़ा ने कड़ी टक्कर दी। हमें शुरू से मालूम था कि वहां बहुत टफ फाइट है। वहां के नेताओं ने भी इस बात से हमें आगाह भी किया था। लेकिन तब भी हमने मिलकर यह तय किया कि कोई न कोई तो लड़ेगा।
पूर्व सीएम ने आगे कहा, ‘ऐसे में वैभव गहलोत ने सभी परिस्थितियों को समझकर इस जिम्मेदारी को कबूल किया। हमने अच्छा कैमेंन किया। जनता तक हमारी बात पहुंची है. पहली बार किसी लोकसभा क्षेत्र में अपना मेनिफेस्टो डिक्लेयर किया गया। ये सब अच्छे फैसले थे। मगर वहां फाइट टफ थी, जिस कारण हम वो सीट नहीं जीत पाए। हम मानते हैं कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है, पर हौंसला कभी भी पस्त नहीं होना चाहिए। अगर आपके दिल में सेवा का भाव है तो हार क्या और जीत क्या! लोकतंत्र में आपकी भूमिका तय है। सरकार में तो वो भूमिका है। विपक्ष में हैं तो वो भूमिका है। आज हम विपक्ष में हैं राजस्थान में तो हम जनहित में काम करेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मैनेज होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं हेमंत कटारेः पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने उनके आरोपों को सिरे से किया खारिज, बोले- प्रमाणित कर दें तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा
- बचाओ, बचाओ, बचाओ… बेकरी में हुआ जोरदार धमाका, मची चीख-पुकार, 13 लोग हुए घायल, 1 की…
- नगर कीर्तन के दौरान हुई बहस… चली तलवार, दो गंभीर रूप से घायल
- Bihar News: बेटी की शादी के लिए पैसे का था दबाव, तनाव में आकर पिता हो गए थे लापता
- हमीदिया अस्पताल के 400 कर्मचारियों को दिखाया गया बाहर का रास्ता, सेवा समाप्ति का लेटर मिलने से भड़के कर्मचारी, प्रबंधन के खिलाफ धरने पर बैठे