Rajasthan News: राजस्थान की जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी लुंबाराम ने कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत को 2 लाख स अधिक वोटों से हरा दिया है। बेटे की हार पर अब राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जालौर लोकसभा सीट पहले ही बदतर सीट थी, हमें पहले ही पता था कि वहां फाइट टफ है।
अशोक गहलोत ने एक्स पर मीडिया को दिए एक इंटरव्यू का वीडिया शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘वो पहले से ही बदतर सीट थी। उसका बॉर्डर गुजरात से लगता है. वहां के लोगों की भाषा गुजराती ही समझ सकते हैं। उस सीट को हम 20 साल से हार रहे हैं। देश में जारी तानाशाही जैसे हालात के बीच हमारे लिए लड़ना जरूरी था, फिर चाहे हम जीतें या हारें। इसी के चलते पार्टी ने बहुत सोच समझकर वैभव गहलोत को उस सीट से चुनावी मैदान में उतारा था, क्योंकि पहले वे जोधपुर से चुनाव हार चुके थे। करण सिंह उचियाड़ा ने कड़ी टक्कर दी। हमें शुरू से मालूम था कि वहां बहुत टफ फाइट है। वहां के नेताओं ने भी इस बात से हमें आगाह भी किया था। लेकिन तब भी हमने मिलकर यह तय किया कि कोई न कोई तो लड़ेगा।
पूर्व सीएम ने आगे कहा, ‘ऐसे में वैभव गहलोत ने सभी परिस्थितियों को समझकर इस जिम्मेदारी को कबूल किया। हमने अच्छा कैमेंन किया। जनता तक हमारी बात पहुंची है. पहली बार किसी लोकसभा क्षेत्र में अपना मेनिफेस्टो डिक्लेयर किया गया। ये सब अच्छे फैसले थे। मगर वहां फाइट टफ थी, जिस कारण हम वो सीट नहीं जीत पाए। हम मानते हैं कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है, पर हौंसला कभी भी पस्त नहीं होना चाहिए। अगर आपके दिल में सेवा का भाव है तो हार क्या और जीत क्या! लोकतंत्र में आपकी भूमिका तय है। सरकार में तो वो भूमिका है। विपक्ष में हैं तो वो भूमिका है। आज हम विपक्ष में हैं राजस्थान में तो हम जनहित में काम करेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RAIPUR BREAKING: राजधानी में विवाहिता से गैंगरेप, रिश्तेदार और उसके दोस्त पर लगा आरोप, तलाश में जुटी पुलिस
- 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के परिवार को 10 लाख तक कैशलेस इलाज, राजधानी में तेजी से बनाए जा रहे आयुष्मान वय वंदना कार्ड
- श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद : हिंदू पक्ष की मांग खारिज, रोजाना सुनवाई से इनकार
- फिर विवादों में घिरे छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार: डॉ राकेश गुप्ता ने नियम विरुद्ध निलंबन पर जताया विरोध, कहा- बदले की भावना से की गई कार्रवाई
- ‘लाड़ली बहना योजना’ के नाम पर ठगी: सास-बहू के खाते से हजारों रुपये पार, ठगों का तरीका जानकर ठनक जाएगा माथा