Rajasthan News: रोबोटिक सर्जरी की सुविधा के बाद सवाई मानसिंह अस्पताल में अब एक और नई तकनीक से ऑपेरशन कर मरीजों को राहत देने की तैयारी है। सर्जरी विभाग में जल्द ही हाइड्रो सर्जरी सिस्टम की सुविधा मरीजों को मिलने वाली है।
इससे डाइबिटिक फुट, गैंगरीन, अल्सर इत्यादि बीमारियों से पीड़ित मरीजों के ऑपरेशन बगैर बेहोश किए हो सकेंगे। मरीज को एनेस्थेसिया की डोज देने की आवश्यकता नहीं होगी। इस सिस्टम के साथ बगैर दर्द के ही कम समय में सर्जरी हो सकेगी। वहीं, जिन मरीजों के डिब्राइडमेंट बार-बार करने पड़ते हैं, उनके ऑपरेशन एक बार में ही हो सकेंगे।
डॉक्टरों का कहना है कि डायबिटीज की वजह से पैरों में होने वाला घाव बढ़ जाते हैं।रक्त कोशिकाओं में थक्के जमा होने लगते हैं जिससे कोशिकाएं ब्लॉक हो जाती हैं। तब मरीज के पैरों में ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है इससे पैर में गैंगरीन की शिकायत होने लगती है। इस नई तकनीक से ऑपरेशन मरीजों के लिए आसान होगा। इससे दर्द में राहत मिलेगी और बार-बार सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी।
एसएमएस सर्जरी विभाग में लेजर व हायड्रो सर्जरी सिस्टम के साथ ही इमरजेंसी ओटी में भी अब लेप्रोस्कोपिक सर्जरी हो सकेगी। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा का कहना है कि अस्पताल में एंडोवेनस लेजर सिस्टम से ऑपरेशन शुरू हो चुके हैं।
इससे पाइल्स, फिस्टुला, पाइलोनिडियल साइनस वेरिकोस बेन्स आदि बीमारियों से ग्रमित मरीजों के ऑपरेशन जल्दी व कम चीर फाड़ व बिना दर्द के हो सकेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: आपराधिक घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे 3 गिरफ्तार, पिस्टल-कारतूस बरामद
- 38th National Games : हरियाणा की सुरुचि ने किया कमाल, 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता स्वर्ण पदक
- राजस्थान में पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार को 2 हफ्ते के अंदर स्पष्ट टाइमलाइन देने के दिए निर्देश
- Saurabh Sharma Case: भोपाल के केंद्रीय जेल पहुंची ED की टीम, पूर्व RTO कांस्टेबल से कर रही पूछताछ, खुल सकता है बड़ा राज
- छात्र से शादी करने वाली महिला प्रोफेसर ने दिया इस्तीफा, कहा-सोशल मीडिया पर मेरा चरित्र हनन हुआ, अब यूनिवर्सिटी आने का मन नहीं