Rajasthan News: जिले के टिब्बी (राठीखेड़ा) क्षेत्र में ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड की प्रस्तावित फैक्ट्री को लेकर किसानों का विरोध आज समाप्त हो गया। प्रशासन और किसान प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई वार्ता में कई मुद्दों पर सहमति बनी। बता दें कि चार दिन से माहौल ननावपूर्ण था जिसके चलते प्रशासन ने शुक्रवार को भी सुरक्षा कारणों से इंटरनेट सेवाएं बंद रखीं थीं।

जिला कलेक्ट्रेट में देर शाम तक प्रशासन और संघर्ष समिति के बीच बैठक चली। बैठक में सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़, एडीजीपी वीके सिंह, आईजी हेमंत शर्मा, कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव और एसपी हरिशंकर शामिल थे। साथ ही मुख्यमंत्री प्रतिनिधिमंडल के विजेंद्र पूनिया, पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई भी मौजूद रहे। संघर्ष समिति की ओर से शबनम गोदारा, जगजीत जग्गी और अन्य सदस्य बैठक में शामिल हुए।
किसानों का कहना है कि फैक्ट्री से इलाके के पर्यावरण और जलस्रोतों पर गंभीर प्रभाव पड़ने की आशंका है, जिसके कारण वो इसका विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को टिब्बी के गुरुद्वारे में कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा की गई थी। बता दें कि हाल में हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने 107 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से 40 को हिरासत में लिया जा चुका है।
पढ़ें ये खबरें
- दूसरे मर्द के साथ संबंध बना रही थी प्रेमिका, कमरा खोलते ही लिव-इन पार्टनर का खौला खून, गर्लफ्रेंड का कत्ल कर जला दिए प्राइवेट पार्ट
- मान सरकार की ‘ग्रीनिंग पंजाब मिशन’ पर्यावरण संरक्षण की सबसे बड़ी भावनात्मक पहल
- जगदीशपुर में अगहनी धान की फसल कटनी प्रयोग का डीएम ने किया निरीक्षण
- Rajasthan Politics: कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा का सरकार पर हमला, कहा- किसान और मरीज लाइन में लगे हैं
- Today’s Top News : बस्तर ओलंपिक में शामिल होने छत्तीसगढ़ पहुंचे अमित शाह, सरकार के 2 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने गिनाई उपलब्धियां, शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही का कांग्रेस ने किया बहिष्कार का ऐलान, प्रदेश में अब ऑनलाइन होंगे सरकारी काम, एम्बुलेंस न मिलने पर खाट पर शव ले गए परिजन… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें


