Rajasthan News: जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बाड़मेर इकाई ने बालोतरा जिले के सिणधरी के पायला कलां गांव में कृषि पर्यवेक्षक को 2500 रुपए रिश्वत लेने पर शनिवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी ने मुख्यमंत्री तारबंदी योजना के तहत 40 हजार रुपए का अंतिम भुगतान करने के बदले पांच हजार रुपए रिश्वत मांगी थी.

एसीबी के उप महानिरीक्षक हरेन्द्र कुमार महावर ने बताया कि पायला कलां गांव के एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री तारबंदी योजना के तहत चालीस हजार रुपए का अंतिम भुगतान किया जाना है. इसके बदले पायला कलां ग्राम पंचायत के कृषि पर्यवेक्षक अशोक कुमार ने पांच हजार रुपए रिश्वत मांगी. परिवादी ने एसीबी की बाड़मेर इकाई में शिकायत की.

गोपनीय सत्यापन करवाए जाने पर 25 सौ रुपए रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई. परिवादी को शनिवार को रिश्वत देने के लिए कृषि पर्यवेक्षक के पास भेजा गया, जहां उसने 25 सौ रुपए दिए. तभी इशारा मिलते ही एसीबी ने दबिश देकर समदड़ी में रामपुरा निवासी कृषि पर्यवेक्षक अशोक कुमार पुत्र मम्माराम को ढाई हजार रुपए रिश्वत लेने पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. उसके आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें