![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल की मांग पर गहलोत ने श्रीकृष्ण बोर्ड के गठन की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने साथ ही सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग का समर्थन करते हुए इसके लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखने की भी घोषणा की।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/03/Ashok-Gehlot-6.jpg)
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार गरीब एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित है। प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी सहित सभी क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनुप्रति कोचिंग योजना के माध्यम से 30 हजार बच्चों की निःशुल्क पढ़ाई, राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के तहत 500 बच्चों की विदेश में निःशुल्क पढ़ाई, 303 नए कॉलेज, विद्यालय में 500 छात्राओं के नामांकन पर कॉलेज खोलने जैसे निर्णयों से शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान अग्रणी बनकर उभरा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रूपए तक का निःशुल्क इलाज आमजन को दिया जा रहा है। कानून बनाकर स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत शिविरों के द्वारा 10 कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर आमजन को महंगाई से राहत दी जा रही है। अब तक 1.7 करोड़ से अधिक परिवार महंगाई राहत शिविरों से जुड़ चुके हैं तथा 7 करोड़ गारन्टी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- रोमांच और एडवेंचर के शौकीनों का पसंदीदा स्पोर्ट्स रिवर राफ्टिंग, राष्ट्रीय खेलों में हुआ शामिल
- MP Weather Update: फरवरी में ठंड का कमबैक, कई शहरों का तापमान लुढ़का, इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
- दिल्ली फतह, अब 2026 में बंगाल की बारीः ममता बनर्जी को किसने दे दी इतनी बड़ी चेतावनी?
- MP Morning News: मनोहर लाल खट्टर से मिलेंगे CM डॉ. मोहन, मोती नगर बस्ती से अतिक्रमण हटाने का सिलसिला जारी
- UP WEATHER UPDATE : प्रदेश में करवट ले रहा मौसम, जानें इस सप्ताह क्या होंगे बदलाव