Rajasthan News: गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में हर दिन एक से बढ़कर एक दिल दहला देने वाली कहानियां सामने आ रही हैं। इस हादसे में अब राजस्थान के बाड़मेर जिले का रहने वाला एक MBBS छात्र जयप्रकाश भी अपनी जान गंवा बैठा। जयप्रकाश, जो कि MBBS द्वितीय वर्ष का छात्र था, अपने पिता धर्माराम की आस था। धर्माराम गुजरात में मजदूरी कर अपने बेटे को डॉक्टर बनाने का सपना संजोए हुए थे, लेकिन एक दर्दनाक हादसे ने सब कुछ छीन लिया।

मेहनत से डॉक्टर बनने का सपना, जो अधूरा रह गया
धर्माराम ने मजदूरी कर-कर के अपने बेटे को शिक्षा दिलवाई। जयप्रकाश भी पिता के सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा था। मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेकर उसने अपने परिवार की उम्मीदों को पंख दिए थे। लेकिन यह सपना सिर्फ किताबों तक सीमित रह गया। बुधवार को एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान के क्रैश में जयप्रकाश की जान चली गई।
मेडिकल कॉलेज का हॉस्टल बना हादसे का शिकार
जानकारी के अनुसार, हादसे के दौरान विमान का एक हिस्सा अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर जा गिरा। इस दौरान हॉस्टल में मौजूद कई छात्र मलबे में दब गए। जयप्रकाश भी उन्हीं में से एक था। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।
राजस्थान के 13 लोगों की मौत
इस भीषण हादसे में अब तक राजस्थान के कुल 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों में बांसवाड़ा के 5, उदयपुर के 5, बालोतरा और बीकानेर के 1-1 तथा बाड़मेर का एक छात्र शामिल है।
गांव में पसरा मातम, परिवार का बुरा हाल
जयप्रकाश का शव शुक्रवार को उसके पैतृक गांव लाया जाएगा। गांव में मातम का माहौल है और परिवार पूरी तरह टूट चुका है। जयप्रकाश के पिता और मां बदहवास हैं, वहीं आस-पास के लोग भी गमगीन हैं। एक युवा, जो पूरे गांव की उम्मीद था, अब सिर्फ यादों में रह गया।
पढ़ें ये खबरें
- मुख्यमंत्री के नाती ने पढ़ा गायत्री मंत्र: CM डॉ. मोहन ने शेयर किया ‘वायु’ का Video, कहा- बच्चों में संस्कार का बीजारोपण गौरवान्वित करता है
- मोहर्रम जुलूस के दौरान उपद्रव: सैंकड़ों की भीड़ ने तोड़ा बैरिकेड, 2 पुलिसकर्मी घायल, Video Viral
- Blood Donation Camp : थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए तीन क्लबों ने मिलकर लगाया ब्लड डोनेशन कैंप, 150 से ज्यादा ब्लड यूनिट हुआ एकत्र
- ‘हमारी पैकिंग पूरी हो गई’, बंगला विवाद के बीच पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का आया जवाब
- मोहब्बत कम, मुसीबत ज्यादा ! शादी की तैयारियों के बीच प्रेमी के साथ नौ दो ग्यारह हो गई युवती, जानिए सोशल मीडिया वाला प्यार कैसे चढ़ा परवान…