Rajasthan News: गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में हर दिन एक से बढ़कर एक दिल दहला देने वाली कहानियां सामने आ रही हैं। इस हादसे में अब राजस्थान के बाड़मेर जिले का रहने वाला एक MBBS छात्र जयप्रकाश भी अपनी जान गंवा बैठा। जयप्रकाश, जो कि MBBS द्वितीय वर्ष का छात्र था, अपने पिता धर्माराम की आस था। धर्माराम गुजरात में मजदूरी कर अपने बेटे को डॉक्टर बनाने का सपना संजोए हुए थे, लेकिन एक दर्दनाक हादसे ने सब कुछ छीन लिया।

मेहनत से डॉक्टर बनने का सपना, जो अधूरा रह गया
धर्माराम ने मजदूरी कर-कर के अपने बेटे को शिक्षा दिलवाई। जयप्रकाश भी पिता के सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा था। मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेकर उसने अपने परिवार की उम्मीदों को पंख दिए थे। लेकिन यह सपना सिर्फ किताबों तक सीमित रह गया। बुधवार को एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान के क्रैश में जयप्रकाश की जान चली गई।
मेडिकल कॉलेज का हॉस्टल बना हादसे का शिकार
जानकारी के अनुसार, हादसे के दौरान विमान का एक हिस्सा अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर जा गिरा। इस दौरान हॉस्टल में मौजूद कई छात्र मलबे में दब गए। जयप्रकाश भी उन्हीं में से एक था। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।
राजस्थान के 13 लोगों की मौत
इस भीषण हादसे में अब तक राजस्थान के कुल 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों में बांसवाड़ा के 5, उदयपुर के 5, बालोतरा और बीकानेर के 1-1 तथा बाड़मेर का एक छात्र शामिल है।
गांव में पसरा मातम, परिवार का बुरा हाल
जयप्रकाश का शव शुक्रवार को उसके पैतृक गांव लाया जाएगा। गांव में मातम का माहौल है और परिवार पूरी तरह टूट चुका है। जयप्रकाश के पिता और मां बदहवास हैं, वहीं आस-पास के लोग भी गमगीन हैं। एक युवा, जो पूरे गांव की उम्मीद था, अब सिर्फ यादों में रह गया।
पढ़ें ये खबरें
- SSB के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, अधिकारियों और जवानों ने अलाव जलाकर बांटी खुशियां
- रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री साय ने विकास के लिए तय किया रोडमैप, रेल्वे, नगर निगम और PWD को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण

