Rajasthan News: उदयपुर शहर में ट्रैफिक की समस्या को कम करने और यातायात को सुगम बनाने के लिए एक नया कदम उठाया गया है. फतहपुरा चौराहे पर आज से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम का परीक्षण शुरू हो गया है. यह तकनीक न केवल ट्रैफिक जाम कम करेगी, बल्कि वाहन चालकों का समय भी बचाएगी.

कैसे काम करता है नया सिस्टम
स्मार्ट सिस्टम में हाई-रिज़ोल्यूशन कैमरे और सेंसर लगाए गए हैं, जो हर लेन में वाहनों की संख्या का तुरंत आंकलन करते हैं. ज्यादा भीड़ वाले लेन को तुरंत ग्रीन सिग्नल मिलता है, जबकि खाली लेन में सिग्नल केवल 5 सेकेंड रुकेगा और दूसरी लेन को हरी बत्ती दे दी जाएगी. पुराने सिस्टम की तरह सभी लेनों को तय समय नहीं मिलेगा, जिससे ट्रैफिक का प्रवाह तेज होगा और इंतजार कम होगा.
आपातकालीन वाहनों के लिए सुविधा
इस AI सिस्टम की खासियत यह है कि यह एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन गाड़ियों की सायरन सुनते ही तुरंत रास्ता खोल देगा. इससे जीवनरक्षक सेवाओं को तेजी से जरूरतमंद तक पहुंचने में मदद मिलेगी.
भविष्य में डेटा का इस्तेमाल
सिस्टम दिनभर ट्रैफिक का डेटा रिकॉर्ड करेगा, जिसे भविष्य में शहर के ट्रैफिक प्रबंधन और योजना बनाने में इस्तेमाल किया जाएगा. परीक्षण सफल रहने पर उदयपुर के अन्य प्रमुख चौराहों पर भी इस तकनीक को लागू किया जाएगा.
शहरवासियों के लिए राहत
फतहपुरा चौराहे पर शुरू हुए इस स्मार्ट AI ट्रैफिक सिस्टम से उदयपुरवासियों को जल्द ही ट्रैफिक में कमी, समय की बचत और सड़क सुरक्षा में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा.
पढ़ें ये खबरें
- ‘अबकी बार मोदी-योगी सब चले जाएंगे’, बीजेपी सांसद रवि किशन को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी
- GTA 6 Release Update: Vice City की वापसी में होगी और देरी, रिलीज डेट फिर बढ़ी आगे, जानिए नई तारीख
- अंधाधुंध फायरिंग कर फैलाई थी दहशतः कुख्यात बदमाश रिंकू कमरिया गिरफ्तार, पुलिस ने वहीं निकाला जुलूस जहां चलाई थी गोलियां
- नहीं रहीं एक्ट्रेस Sulakshana Pandit, 71 साल की उम्र में तोड़ा दम, छत्तीसगढ़ से रहा गहरा नाता …
- ग्वालियर जहरीला गैसकांड: मासूम वैभव और क्षमा की मौत के बाद जागा प्रशासन, 4 साल पुरानी अवैध दुकान सील, संचालक फरार
