Rajasthan News: ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए झुंझुनूं के मेहरादासी गांव के सार्जेंट सुरेंद्र मोगा के घर मंगलवार को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह पहुंचे. उन्होंने वीरांगना सीमा देवी, शहीद की मां नानू देवी, बेटी वृतिका और बेटे दक्ष से मुलाकात कर कहा कि भारतीय वायुसेना हमेशा शहीद परिवारों के साथ खड़ी है और उनकी हर जरूरत का ध्यान रखा जाएगा.
शहीद को दी श्रद्धांजलि
9 मई 2025 को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर बेस कैंप पर हमला किया था, जिसमें एयरफोर्स के मेडिकल असिस्टेंट (सार्जेंट) सुरेंद्र मोगा शहीद हो गए थे. एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने शहीद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सार्जेंट मोगा का बलिदान देश कभी नहीं भूल सकता. यह सेना का कर्तव्य है कि उनके परिवार का सम्मान और देखभाल सुनिश्चित हो.

स्कूल का नाम और नौकरी की सौगात
उन्होंने बताया कि शहीद का बैटल कैजुअल्टी सर्टिफिकेट जल्द जारी किया जाएगा और गांव के स्कूल का नाम सार्जेंट सुरेंद्र मोगा के नाम पर रखा जाएगा. वीरांगना सीमा देवी को नौकरी देने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. वीरांगना सीमा देवी ने कहा कि आज महसूस हो रहा है कि हमारे बलिदान को सम्मान मिला है. शहीद की मां नानू देवी ने बेटे की शहादत पर गर्व जताया, लेकिन उसकी कमी हमेशा खलने की बात भी कही.
गांव में गूंजे भारत माता के नारे
एयरफोर्स प्रमुख के आगमन से मेहरादासी गांव देशभक्ति के रंग में रंग गया. बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सभी शहीद को नमन करने पहुंचे. सेना और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों ने भारत माता की जय” के नारों से माहौल गूंजा दिया.
पढ़ें ये खबरें
- सुपेबेड़ा के किडनी पीड़ितों के नाम पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी काट रहे चांदी, बगैर निविदा के एंबुलेंस लगाकर कर दिया 10 लाख का भुगतान…
- कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार चोर गिरफ्तार, नकदी व जेवर बरामद
- AAP सांसद संजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- रूस से भारत को कच्चा तेल सस्ता मिल रहा तो देश में क्यों महंगा बिक रहा डीजल-पेट्रोल
- Rajasthan News: पुलिस की जांच ही पड़ गई भारी, मालपुरा दंगे के 13 आरोपी बरी
- शारिक मछली का एक और ‘शिकार’, युवक को जबरन दिया ड्रग्स, किडनैप कर फार्म हाउस में रखा और फिर…