Rajasthan News: उदयपुर सदर्दी बढ़ने के साथ दो दिन से शहर की हवा बिगड़ रही है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) गुरुवार को 179 और शुक्रवार को 172 दर्ज हुआ. यह इस महीने का सर्वाधिक है. हालांकि पिछले माल के दिसंबर के मुकाबले इस बार हवा साफ है. तापमान में गिरावट के कारण प्रदूषण बढ़ जाता है.
प्रदूषण नियंत्रण मंडल के मुताबिक दिसंबर- 2022 में 31 में से केवल 30 तारीख को एक्यूआई 94 रहा था, जबकि 10 दिन यह खराब की श्रेणी में 200 से अधिक रहा. इस बार अब तक 22 में से 18 दिन एक्यूआई सामान्य रहा. वजह ये कि 14 दिन न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से अधिक ही रहा है. यह सर्वाधिक 17.6 डिग्री तक भी पहुंचा. पिछले साल दिसंबर के पहले 10 दिनों में हो तापमान 10 डिग्री के नीचे बना हुआ था.
इधर, पारा फिर 0.8 डिग्री भिरकर 8.1, सीजन की दूसरी सबसे सर्द रात
शुक्रवार को दिन में धूप खिली ते सदी से थोड़ी राहत मिलो. बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 0.9 हिरी बढ़ोतरी हुई. यह दिसंबर के औसत 26 के मुकाबले 0.8 डिग्री कम यानी 25.2 डिग्री दर्ज हुआ. दूसरी ओर न्यूनतम पारे में 0.8 डिग्री की गिरावट हुई. यह औसत 8.2 से महज 0.1 डिग्री कम वानी 8.1 डिग्री रहा. यह इस सीजन की दूसरी सबसे ठंड रात रही. मंगलवार को न्यूनतम पारा 7.9 डिग्री था. इसके बाद दो दिन में रात के तापमान में 1 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: बाबू, कंप्यूटर ऑपरेटर और दलाल को रंगे हाथों दबोचा, मजदूर की मौत का पैसा देने के लिए मांगी थी घूस
- नेता की दबंगईः बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने चाट वाले को मारे थप्पड़, पार्षद पति भी थे मौजूद, वीडियो वायरल
- Rajasthan News: एक बच्ची के जवाब से IAS टीना डाबी हुईं खुश…
- Bihar News: बेगूसराय में गंगा नदी पर बन रहा एशिया का सबसे चौड़ा पुल, उत्तर-दक्षिण और पश्चिम से आना-जाना होगा आसान
- SDM को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पुलिस कस्टडी से फरार, समर्थकों ने जमकर मचाया था बवाल, फूंक दी थी 100 से अधिक गाड़ियां, 60 गिरफ्तार – Tonk SDM Thappar Kand