
Rajasthan News: श्री पुष्कर कार्तिक मेला-2024 का आगाज आज एकादशी से हो रहा है, जो 12 से 15 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान पुष्कर के पवित्र सरोवर में स्नान का विशेष महत्व है, खासकर पंच तीर्थ स्नान के लिए देशभर से लाखों तीर्थ यात्री पुष्कर आते हैं। इस साल भी इस मेला में श्रद्धालुओं की भारी संख्या की उम्मीद है।

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला और धार्मिक मेले का आयोजन आज से शुरू हो गया है, जिससे पुष्कर में तीर्थ यात्रियों का आना शुरू हो गया है। अधिकतर यात्री ट्रेन से अजमेर पहुंचते हैं और फिर यहां से टैक्सी या बसों से पुष्कर जाते हैं। इस बढ़ी हुई भीड़ को ध्यान में रखते हुए, अजमेर रेल मंडल ने अजमेर से पुष्कर के लिए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की है।
स्पेशल ट्रेनों का संचालन
- गाड़ी संख्या 09643 (अजमेर से पुष्कर): 12 से 15 नवंबर तक, अजमेर से 9:30 बजे रवाना होकर 10:40 बजे पुष्कर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09644 (पुष्कर से अजमेर): 12 से 15 नवंबर तक, पुष्कर से 11:15 बजे रवाना होकर 12:20 बजे अजमेर पहुंचेगी।
इन दोनों ट्रेनों में मदार जंक्शन, माकड़ वाली और बूढ़ा पुष्कर स्टेशनों पर भी ठहराव होगा। इस सेवा में कुल 5 डिब्बे होंगे, जिनमें चार साधारण द्वितीय श्रेणी और एक गार्ड डिब्बा शामिल है।
- गाड़ी संख्या 09645 (अजमेर से पुष्कर): 12 से 15 नवंबर तक, अजमेर से 1:00 बजे रवाना होकर 2:15 बजे पुष्कर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09646 (पुष्कर से अजमेर): 12 से 15 नवंबर तक, पुष्कर से 4:00 बजे रवाना होकर 5:10 बजे अजमेर पहुंचेगी।
इसके अलावा, गाड़ी संख्या 09647 और 09648 13 से 14 नवंबर तक स्पेशल सेवा प्रदान करेंगी, जिनमें कुल 9 डिब्बे होंगे, जिनमें सात साधारण द्वितीय श्रेणी और दो गार्ड डिब्बे शामिल हैं।
अजमेर रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने कहा कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की गई है, ताकि श्रद्धालु आसानी से पुष्कर पहुंच सकें और मेला स्नान का लाभ उठा सकें।
पढ़ें ये खबरें भी
- पवन सिंह के नए गाने ने मचाया बवाल, खुशी तिवारी के साथ किया ऐसा डांस, फैंस बोले- यकीन नहीं होता कि आप…
- कर्नाटक में सरकारी ठेकों में धर्म आधारित आरक्षण पर CM साय ने जताई कड़ी आपत्ति, कहा – सिद्धारमैया सरकार का फैसला तुष्टीकरण की पराकाष्ठा
- Sun Transit : सूर्य का मीन राशि में गोचर शुरू, इन 5 जातकों की चमकेगी किस्मत
- ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति को शत प्रतिशत लागू करें’ CM योगी ने एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाओं की समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश, बोले- नवाचार पर ध्यान दें
- पर्यटकों के बीच फंसी टाइगर फैमिली: पन्ना टाइगर रिजर्व में बड़ी लापरवाही, जिप्सी से ब्लॉक किया बाघिन का रास्ता, Video Viral