Rajasthan News: श्री पुष्कर कार्तिक मेला-2024 का आगाज आज एकादशी से हो रहा है, जो 12 से 15 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान पुष्कर के पवित्र सरोवर में स्नान का विशेष महत्व है, खासकर पंच तीर्थ स्नान के लिए देशभर से लाखों तीर्थ यात्री पुष्कर आते हैं। इस साल भी इस मेला में श्रद्धालुओं की भारी संख्या की उम्मीद है।

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला और धार्मिक मेले का आयोजन आज से शुरू हो गया है, जिससे पुष्कर में तीर्थ यात्रियों का आना शुरू हो गया है। अधिकतर यात्री ट्रेन से अजमेर पहुंचते हैं और फिर यहां से टैक्सी या बसों से पुष्कर जाते हैं। इस बढ़ी हुई भीड़ को ध्यान में रखते हुए, अजमेर रेल मंडल ने अजमेर से पुष्कर के लिए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की है।
स्पेशल ट्रेनों का संचालन
- गाड़ी संख्या 09643 (अजमेर से पुष्कर): 12 से 15 नवंबर तक, अजमेर से 9:30 बजे रवाना होकर 10:40 बजे पुष्कर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09644 (पुष्कर से अजमेर): 12 से 15 नवंबर तक, पुष्कर से 11:15 बजे रवाना होकर 12:20 बजे अजमेर पहुंचेगी।
इन दोनों ट्रेनों में मदार जंक्शन, माकड़ वाली और बूढ़ा पुष्कर स्टेशनों पर भी ठहराव होगा। इस सेवा में कुल 5 डिब्बे होंगे, जिनमें चार साधारण द्वितीय श्रेणी और एक गार्ड डिब्बा शामिल है।
- गाड़ी संख्या 09645 (अजमेर से पुष्कर): 12 से 15 नवंबर तक, अजमेर से 1:00 बजे रवाना होकर 2:15 बजे पुष्कर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09646 (पुष्कर से अजमेर): 12 से 15 नवंबर तक, पुष्कर से 4:00 बजे रवाना होकर 5:10 बजे अजमेर पहुंचेगी।
इसके अलावा, गाड़ी संख्या 09647 और 09648 13 से 14 नवंबर तक स्पेशल सेवा प्रदान करेंगी, जिनमें कुल 9 डिब्बे होंगे, जिनमें सात साधारण द्वितीय श्रेणी और दो गार्ड डिब्बे शामिल हैं।
अजमेर रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने कहा कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की गई है, ताकि श्रद्धालु आसानी से पुष्कर पहुंच सकें और मेला स्नान का लाभ उठा सकें।
पढ़ें ये खबरें भी
- Bihar Top News 20 december 2025: साइबर फ्रॉड की बड़ी कार्रवाई, हादसे में 6 मजदूरों की मौत, BSEB का रिजल्ट जारी, दरभंगा में बिहीप का प्रदर्शन, महिला डॉ. को लेकर देशभर में चर्चा, सहरसा में हिंसक झड़प, जमीनी विवाद में गोलाबारी, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- लव स्टोरी का दर्दनाक अंत: प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, फिर खुद जहर खाकर दे दी जान
- छत्तीसगढ़ में एलाईड एवं हेल्थकेयर प्रोफेशन परिषद के गठन का रास्ता साफ, राज्य राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित, स्वास्थ्य शिक्षा और सेवाओं के नियमन को मिलेगी नई दिशा
- Today’s Top News : क्या भूपेश बघेल की होनी चाहिए गिरफ्तारी ? चल रहा है सर्वे!, बिलासपुर हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता ने दिया इस्तीफा, समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन की खरीदी के लिए केंद्र से 425 करोड़ मंजूर, बैंक कर्मचारियों से 50 हजार की लूट, पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, शव कफन-दफन विवाद पर विराम, रेलवे ने रद्द की 21 ट्रेनें…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- कलेक्टर की ऐसी दीवानगी: अफसर से मिलने 570 किलोमीटर सफर कर बनारस से दतिया पहुंचा रिक्शा चालक, लंबी उम्र के लिए 75 किलोमीटर पैदल चलकर मंदिर जा रहे युवा


