Rajasthan News: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत निर्मित पटेल मैदान में एथलेटिक्स व फुटबॉल के खिलाड़ियों को निःशुल्क खेलने दिया जाए। जिला प्रशासन बजट घोषणाओं पर जल्द अमल करें। कचहरी रोड़ का निर्माण ठेकेदार की राशि रोक कर शॉर्ट टर्म नोटिस के आधार पर करवाया जाए। साइंस पार्क का काम 15 अगस्त से पहले शुरू करवाया जाएगा। अजमेर विकास जयपुर, कोटा एवं जोधपुर की तरह कराया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने अजमेर के सर्किट हाऊस में जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित एवं नगर निगम सीईओ देशल दान के साथ शहर से जुडे़ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की एवं निर्देश दिए।

17_07_2023-vasudev_devnani_23474185

पटेल मैदान में निःशुल्क खेलेंगे खिलाड़ी

अजमेर शहर के विभिन्न खिलाडियों एवं खेल प्रतिनिधियों ने देवनानी से मिल कर पटेल मैदान में खेलने की अनुमति दिलाने का आग्रह किया था। इस पर देवनानी ने नगर निगम आयुक्त को बुला कर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि खिलाड़ियों को खेलने से नहीं रोका जाए। उन्हें निःशुल्क प्रवेश दिया जाए। पटेल मैदान में एथलेटिक्स एवं फुटबॉल के खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रवेश मिलेगा।

बजट घोषणाओं पर शीघ्र शुरू हो काम

देवनानी ने जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि अजमेर जिले के लिए की गई बजट घोषणाओं पर तुरन्त काम शुरू हो। राज्य सरकार ने प्रभारी मंत्री व सचिवों के इन कामों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए लगाया है। उनके निदेशन में जल्द से जल्द कार्रवाई हो। आयुर्वेद विश्वविद्यालय, स्पोटर्स कॉलेज, नालें, ईआरसीपी, ब्रह मन्दिर कॉरीडोर विकास की शीघ्र कार्यवाही की जाए।

यूनिवर्सिटी के पास आयुर्वेद विश्वविद्यालय

देवनानी ने बजट घोषणा की अनुपालना में आयुर्वेद विश्वविद्यालय की भूमी को लेकर चर्चा की। जिला प्रशासन ने बताया कि महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के पास काफी भूमि खाली है। इस जगह पर आयुर्वेद विश्वविद्यालय स्थापना की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। इससे विश्वविद्यालय के लिए आरक्षित भूमि से अतिक्रमण भी हट जाएंगे और शैक्षणिक उपयोग हो सकेगा। इसी तरह पुष्कर रोड़ पर रसायनशाला परिसर में 78 लाख की लागत से नया पंचकर्म आयुर्वेद अस्पताल तैयार किया जाएगा।

शॉट टर्म टेंडर से कचहरी रोड़ निर्माण

विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि कचहरी रोड़ सड़क निर्माण में देरी से प्रतिदिन हजारों लोगों को परेशानी हो रही है। इस पर अधिकारियों ने बताया कि ठेकेदार ककिी लापरवाही से काम अटका पड़ा है। देवनानी ने निर्देश दिए कि ठेकेदार की सिक्योरिटी डिपॉजिट राशि रोकी जाए। इस राशि से शॉर्ट टर्म टेंडर के आधार पर काम करवाया जाए।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें