Rajasthan News: राजस्थान के सांचोर जिले को रद्द करने के बाद पहली बार भाजपा सरकार के मंत्री मदन दिलावर और अविनाश गहलोत का दौरा होने जा रहा है। इस दौरे ने सांचोर में राजनीतिक गतिविधियों को तेज कर दिया है। जिला रद्द किए जाने से नाराज स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन की संभावना के मद्देनजर प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है।

सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई

विरोध प्रदर्शन की आशंका को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है। चितलवाना के एसडीएम ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जाब्ता तैनात करने का अनुरोध किया है। मंत्रियों के दौरे के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा एस्कॉर्ट और विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है।

सुखराम बिश्नोई ने की शांति की अपील

पूर्व राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई, जो पिछले 25 दिनों से सांचोर को जिला बनाए रखने की मांग को लेकर धरने पर हैं, ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “हम सभी मंत्रियों का शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देकर स्वागत करें।” उन्होंने प्रदर्शनकारियों को संयमित रहने और सरकार के सामने अपनी बात रखने का सुझाव दिया।

सरकार ने खत्म किए थे 9 नए जिले

गौरतलब है कि पिछली गहलोत सरकार द्वारा गठित 17 नए जिलों में से भजनलाल सरकार ने 9 जिलों को रद्द कर दिया है। इनमें सांचोर, दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़ शामिल हैं। यह निर्णय पिछले साल दिसंबर में हुई कैबिनेट मीटिंग में लिया गया था।

सांचोर में विरोध और धरना

सरकार के फैसले के बाद सांचोर में भारी विरोध देखा गया। पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सरकार पर राजनीतिक द्वेष का आरोप लगाते हुए कई स्थानों पर हाईवे जाम और विरोध प्रदर्शन आयोजित किए। सांचोर में पिछले 25 दिनों से कलेक्ट्रेट के सामने धरना जारी है। अनूपगढ़ में भी जिला बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने रेल रोकने तक का कदम उठाया।

मंत्रियों के दौरे पर नजर

सरकार की ओर से मंत्रियों के इस दौरे को लेकर प्रशासन सतर्क है। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि सरकार जनता की मांगों और विरोध के बीच क्या कदम उठाती है और क्या सांचोर को फिर से जिला बनाने की दिशा में कोई सकारात्मक संकेत मिलते हैं।

पढ़ें ये खबरें