Rajasthan News: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार साइक्लोनिक सिस्टम शुक्रवार 6 सितंबर को उत्तर-पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है, जो सतह से 5.8 किलोमीटर तक फैला हुआ है. इसी के साथ ही कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है. जिसके असर से पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में अगले तीन से चार दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना है.

7 सितंबर को उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम और कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है. जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम दर्जे की बारिश के साथ ही कहीं-कहीं तेज बारिश होने के भी आसार हैं. साथ ही इस सप्ताह के आखिर में उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर संभाग की कुछ जगहों पर बारिश की गतिविधियां जारी रहने के साथ-साथ भारी बारिश भी हो सकती है.
पिछले 24 घंटों की बात करें तो पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर और पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है. भीलवाड़ा जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश शाहपुरा, भीलवाड़ा में 105.0 mm और पश्चिमी राजस्थान के बागोड़ा, जालौर में 55.0 mm बारिश दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री धौलपुर और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री बीकानेर में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के नौ जिलों के लिए ऑरेंज और 21 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जयपुर, दौसा, अलवर, अजमेर, पाली, चित्तौड़गढ़, टोंक, बूंदी और झुंझुनू जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जहां मध्यम से तेज बारिश का दौर होने के साथ ही कहीं-कहीं भारी वर्षा होने के आसार हैं. वहीं, जयपुर शहर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, चूरू, सीकर, जोधपुर, नागौर भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और बीकानेर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पढ़ें ये खबरें भी
- गंगरेल बांध में अवैध मछली शिकार पर हाईकोर्ट सख्त, अदालत ने मत्स्य विभाग के सचिव से मांगा नया शपथपत्र
- चुनाव से पहले पाला बदलने का क्रम जारी! हाथी छोड़कर साइकिल पर सवार हुए बसपा के कार्यकर्ता, 2027 में अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प
- ग्वालियर पुलिस का कारनामा: SC व्यक्ति पर ही दर्ज कर दिया SC-ST एक्ट, अब आरोपी से मांगा कास्ट सर्टिफिकेट
- पूर्व विधायक की पत्नी से 47 लाख रुपये की ठगी, आरोपियों ने फर्जी वसीयत भी की थी तैयार, ऐसे हुआ खुलासा
- युवक का शव मिलने से सनसनी: हत्या कर पानी में फेंके जाने की आशंका, मृतक 6 दिन से था लापता