Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण जयपुर में जगह-जगह जलजमाव हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार जयपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश जारी रहेगी. मौसम पूर्वानुमान और बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने शुक्रवार 2 अगस्त को भी जयपुर में सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है.
जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया. इसके अनुसार राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक सभी विद्यालयों में शुक्रवार को 2 अगस्त का अवकाश घोषित किया गया है. सभी संस्था प्रधान आदेश की पालना सुनिश्चित करेंगे.
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी भारी बारिश के कारण जयपुर में स्कूल बंद रखे गए थे. मालूम हो कि बुधवार को जयपुर में 173 एमएम बारिश दर्ज हुई, जो पिछले 12 साल में अगस्त में हुई सर्वाधिक बारिश है.
बारिश के कारण विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में एक मकान के बेसमेंट में बारिश का पानी घुसने से एक नाबालिग समेत तीन लोगों की डूबने से मौत हो गयी. वहीं बगरू थाना इलाके में एक बच्चा नाले में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई थी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- युवा कार्य एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने की मुलाकात, ‘खेलो इंडिया’ के तहत छत्तीसगढ़ में खेल अधोसंरचना के विकास की रखी मांग
- पूंजीपतियों के लिए कुछ भी करेंगे ! यूपी सरकार के इस दावे पर भड़के अखिलेश, बोले- सरकार विकास नहीं विनाश को बढ़ावा देती हैं
- ISKON: बांग्लादेश में इस्कान पर बवाल, हिंसा के बाद बैन की मांग, हाईकोर्ट में याचिका दायर
- कांग्रेस नगर पालिका अध्यक्ष और सभापति ने पूर्व पार्षद पर लगाया मारपीट का आरोप, थाने के बाहर लगी समर्थकों की भारी भीड़…देखिए वीडियो
- ‘मैं हूं अंधा सुशासन बाबू’, आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक ने नीतीश सरकार पर जमकर बोला हमला