Rajasthan News: राज्य सरकार की बजट घोषणाओं के बाद अब पूरी प्रशासनिक मशीनरी तेजी से इन घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन में जुट गई है। रविवार को उप मुख्यमंत्री और राजसमंद जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने राजसमंद का दौरा कर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली और बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के सम्बन्ध में निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री ने सभी विभागों की घोषणाओं पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और आगे की तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को भूमि चिन्हित करने से लेकर घोषणाओं को धरातल पर उतारने तक के कार्य को बिना विलंब के पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस बैठक में राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, जिला प्रमुख रतनी देवी, जिला प्रभारी सचिव विकास सीताराम भाले, जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल सहित अन्य मौजूद रहे।
उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने विशेष रूप से उन घोषणाओं पर जोर दिया जो स्थानीय जनता के जीवन स्तर को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि बजट घोषणाओं का लाभ आम जनता तक जल्द से जल्द पहुँचे।
बैठक के दौरान डॉ. बैरवा ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारियों की प्राथमिकता आमजन की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और तत्परता से निभाएं और सुनिश्चित करें कि राज्य सरकार की सभी योजनाओं और परियोजनाओं का लाभ जनता तक शीघ्रता से पहुँचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से जनसुनवाई करें और जनता की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निवारण करें।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 19 जनवरी महाकाल आरती दर्शन: बाबा महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए भगवान के दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 19 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 19 January Horoscope : इस राशि के जातकों को करियर में मिल सकती है नई उपलब्धि, जानें कैसा रहेगा आज का दिन…
- Auto Expo 2025: कल से सभी दर्शक ले पाएंगे ऑटो एक्सपो में एंट्री, जानिए टाइमिंग और अन्य जरूरी डिटेल्स
- 38th National Games को लेकर झूम उठी होटल इंडस्ट्री, कारोबारियों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह