
Rajasthan News: महेश नगर थाना इलाके में कार पार्क को करने को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में शनिवार देर रात पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा और उनके भाई के खिलाफ उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के सहायक आयुक्त ने मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के सहायक आयुक्त भूराराम चौधरी टैगोर नगर भगवती नगर में किराए से रहते हैं।

शनिवार शाम 7 बजे नवल और रामफूल मीणा उन्हें कार से लेने के लिए घर आए थे। कार को साइड में खड़ा करके सामान रखकर तीनों बैठ गए। उनके पड़ोस में पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा का मकान है। मकान से निकलकर लोकेश शर्मा के भाई विकास शर्मा आए और कार का गेट बजाने लगे, जब भूराराम ने कांच नीचे किया तो विकास ने कथित रूप से उन्हें थप्पड़ मार दिए। नवल और रामफूल ने बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। सहायक आयुक्त भूराराम का आरोप है कि उन्हें धमकी दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद दूसरे पक्ष की ओर से विकास शर्मा ने मामला दर्ज कराया है।
मैं तो उन्हें समझाने गया था
घर के बाहर गाड़ी पार्क करने को लेकर मेरे भाई ने उन्हें टोका था, जिस पर वे लोग गाली-गलौच पर आ गए। मैं तो उन्हें समझाने गया था। मेरे छोटे भाई ने भी उन लोगों के खिलाफ शिकायत पुलिस को दी है।
लोकेश शर्मा, पूर्व ओएसडी
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CM डॉ मोहन ने श्रीकृष्ण पाथेय के संबंध में की बैठक: कहा- राजस्थान सरकार के साथ मिलकर होगा काम, गुजरात गमन पथ के लिए गुजरात सरकार से भी लेंगे सहयोग
- आतंकी लाजर मसीह की ट्रांजिट रिमांड खारिज, कोर्ट ने दी 14 दिन की न्यायिक हिरासत, पंजाब पुलिस ने की थी ये मांग
- रायपुर फायरिंग अपडेट : गोली चलाने वाला बाप-बेटा गिरफ्तार, आपसी विवाद पर घटना को दिया था अंजाम
- फूफा ने भतीजी को बनाया हवस का शिकार: नहाने के बहाने ले गया, नर्मदा नदी किनारे किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
- छत्तीसगढ़ बार काउंसिल के चुनाव की जनहित याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम तैयार कर पेश करने के दिए निर्देश