Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) से जुड़े कथित लेनदेन का मामले ने राजनीति को गरमा दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछली कांग्रेस सरकार में 1 करोड़ 20 लाख रुपये की डील कर RPSC में सदस्य बनाया गया। इस मुद्दे को लेकर BJP ने अपने आधिकारिक X हैंडल से राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोला।
BJP ने आरोप लगाया कि पेपर लीक और भ्रष्ट नियुक्तियों के जरिए कांग्रेस ने युवाओं का भविष्य तबाह किया। पार्टी ने इसे कांग्रेस का ‘खटाखट मॉडल’ बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में निवेश करो, अपराध से वसूली करो और युवाओं के सपनों को कुचल दो।

भाजपा ने प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट का हवाला देते हुए दावा किया कि बाबूलाल कटारा ने RPSC का सदस्य बनने के लिए कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश खोडानिया को 1 करोड़ 20 लाख रुपये देने पर सहमति जताई थी। यह राशि पांच साल में हर साल 20 लाख रुपये के हिसाब से दी जानी थी, जिसमें से शुरुआत में 40 लाख रुपये दिए जा चुके थे।
पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश खोडानिया ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें ED से क्लीन चिट मिल चुकी है और उनके घर से जब्त किए गए 24 लाख रुपये भी रिलीज कर दिए गए हैं। खोडानिया के मुताबिक यह मामला ढाई साल पुराना है और ट्रिब्यूनल में उन्हें बरी किया जा चुका है। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि उनकी ही पार्टी के कुछ लोग जानबूझकर इस मामले को तूल दे रहे हैं और वह मानहानि का मुकदमा करेंगे।
इस मामले में 28 फरवरी 2024 को उदयपुर की सेंट्रल जेल में बंद बाबूलाल कटारा ने कोर्ट में दिनेश खोडानिया के खिलाफ लगाए गए आरोपों से इनकार किया था। कोर्ट में दिए गए बयान में कटारा ने वाद के कई पैराग्राफ को जानकारी के अभाव में खारिज किया और कुछ आरोपों को झूठा व भ्रामक बताया।
कटारा ने यह भी कहा कि पूछताछ के दौरान ED अधिकारियों ने उनके सामने कई नाम रखे थे, लेकिन पुराने बयान दबाव और गलतफहमी में दिए गए थे। उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया कि पुराने बयानों के आधार पर कोई निष्कर्ष न निकाला जाए।
पढ़ें ये खबरें
- तराना में तनाव के बीच लौटी मिठास, गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटे हलवाई, कलेक्टर-एसपी ने बाजार पहुंचकर संभाला मोर्चा
- सीएम योगी ने केंद्रीय बजट प्रस्ताव पर ली बैठक, अधिकारियों को कहा- जन-अपेक्षाओं पर खरा उतरना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
- रायपुर पुलिस कमिश्नर की पहली समीक्षा बैठक: अपराध नियंत्रण और विजिबल पुलिसिंग बढ़ाने को लेकर दिए कड़े निर्देश, रैली-धरना के लिए अनुमति होगी अनिवार्य
- CG CRIME: सरकारी नौकरी का झांसा देकर की 20 लाख की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- अविमुक्तेश्वरानंद से विवाद पर भड़के द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य, कहा- कौन शंकराचार्य है और कौन नहीं… प्रशासन तय नहीं करता, दिग्विजय सिंह ने भी की निंदा


