Rajasthan News: राजस्थान का अलवर जिला गौ तस्करी का प्रमुख अड्डा बन गया है। जिले में आए दिन गौ तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। जगह-जगह पुलिस ने गौ तस्करी को रोकने विशेष चौकियां बनाई है।
मगर इसके बाद भी गौ तस्करों के हौसले बुलंद हैं। तस्करों ने तस्करी के लिए अलग-अलग तरीके खोज लिए हैं। बता दें कि गो तस्कर अब गोरक्षकों और पुलिस सेअपना बचाव करने हथियार के साथ-साथ पत्थरों का भी इस्तेमाल रहे है।
बता दें यह ताजा मामला अलवर जिले के बानूसर का है। यहां गौ तस्करों ने टाटा 407 गाड़ी में अपने बचाव के लिए भारी मात्रा में पत्थर रखे थे। जब पुलिस ने पीछा किया तो तस्करों ने खुद को बचाने पत्थरों की बरसात कर दी। गनीमत ये रही कि इस पत्थरबाजी में कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। गौ तस्कर अलवर रोड होते हुए दांतली पहाड़ी पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने इनका काफी दूर तक पीछा किया। अंत में हाजीपुर से आगे जा कर मगर पुलिस के खौफ से गौ तस्कर रास्ते में ही वाहन छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने हमीरपुर गांव में गायों से भरी टाटा 407 गाड़ी को जब्त कर लिया। वाहन में गायों कोइतनी क्रूरता से भरा गया था कि दम घुटने से दो की वाहन में ही मौत हो गई। पुलिस ने 4 गायों को बानसूर की श्री गिरधर गौशाला पहुंचाया। वहीं, मृत गायों का पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम कर दफना दिया। फिलहाल, पुलिस तस्करों की खोज कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत : परिजन कर रहे थे अंतिम संस्कार, तभी आ धमकी पुलिस, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- Uday Raj Mishra Suicide Case : पत्नी के अवैध संबंध के बारे में बताने पर ससुराल वालों से मिलती थी धमकी, आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियो, फिर दे दी जान
- वाह रे वाह! लाखों की कार छोड़ 9 हजार की बकरी लेकर भागे चोर, जानिए वारदात की इनसाइड स्टोरी
- LOVE के लफड़े में खूनी खेल! प्रेमिका के साथ कमरे में था सिपाही, भयानक आवाज सुन पड़ोसियों ने बुला ली पुलिस, अंदर जो देखा…
- CM डॉ. मोहन यादव तीन विभागों के चयनित अधिकारी एवं कर्मचारियों को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र, IFS मीट का भी करेंगे शुभारंभ