Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी संघर्ष समिति के आह्वान पर संविदा कैडर में शामिल करने की मांग को लेकर हेल्पलाइन 108 व 104 एम्बुलेंसकर्मियों की हड़ताल रविवार को नौवें दिन भी जारी रही. समिति प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा.

पांच एम्बुलेंसकर्मियों को जेल भेजने से आंदोलनरत अन्य कार्मिकों पर सरकार के प्रति गहरा रोष है. दूसरी ओर, एम्बुलेंस 108 सेवा प्रदात्ता कंपनी के राजस्थान के स्टेट हेड विजय सिंह ने बताया कि नए कार्मिकों की भर्ती की जा रही है. अब तक 1500 से ज्यादा कार्मिकों की भर्ती हो चुकी हैं.

अधिकांश इलाकों में नियुक्ति दे दी गई है. उनका कहना है कि हटाए गए कर्मचारी अब उनके संगठन का हिस्सा नहीं हैं. उनके मुताबिक हटाए गए कर्मचारी नए एम्बुलेंस कर्मचारियों से दुर्व्यवहार कर रहे हैं. बाधा डालने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें