Rajasthan News: राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफे की अटकलों के बीच फिर से विभाग का काम शुरू कर दिया है। दरअसल लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से उन्होंने सरकारी कामों से दूरी बना ली थी।
इतना ही नहीं उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी तक छोड़ दी थी। इससे यह कहा जा रहा था कि किरोड़ी लाल मीणा मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। मगर आज 21 जून को योग दिवस के अवसर पर किरोड़ी लाल मीणा न सिर्फ योगा डे पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। बल्कि उन्होंने सरकारी बैठक में भी भाग लिया।
बता दें कि लोकसभा चुनाव नतीजे के बाद राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे की चर्चा होने लगी थी। दरअसल मंत्री मीणा ने खुद प्रदेश की 7 सीटों की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि इनमें से किसी सीट पर भाजपा हारी तो वो इस्तीफा दे देंगे। मगर अब उन्होंने कामकाज शुरू कर दिया।
आज कृषि मंत्री किरोड़ी लाल सवाई माधोपुर की जिला परिषद साधार सभा की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं और अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान के निर्देश भी दिए।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सबका नाम लिखा जा रहा है… अखिलेश की अधिकारियों को चेतावनी, कहा- बख्शा नहीं जाएगा, नौकरी जाएगी
- Kedarnath By-Election Voting Percentage: भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी ने डाला वोट, जानिए दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत का आंकड़ा
- नायब तहसीलदार का हार्ट अटैक से निधन, सीने में दर्द उठने के बाद अस्पताल में किया गया था भर्ती
- Maharashtra Election: सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार और मोहन भागवत समेत कई VIP दिग्गजों ने किया मतदान, कोई परिवार के साथ कोई समर्थकों के साथ पहुंचकर डाला वोट
- UP By Election 2024: सिसामऊ सीट पर BJP प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की कार पर पत्थरबाजी, अज्ञात लोगों ने किया हमला