Rajasthan News: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जयपुर के दादिया गांव में आयोजित सहकार और रोजगार उत्सव को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की तैयारियों का हिस्सा है और राज्य के युवाओं व ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए अहम माना जा रहा है।

क्या है खास?

अमित शाह इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और सहकारिता से जुड़ी कई योजनाओं का लोकार्पण और लाभ वितरण करेंगे। प्रमुख घोषणाओं में ये शामिल हैं:

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को लगभग 12 करोड़ रुपये के कर्ज वितरित किए जाएंगे। आठ हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार उत्सव के तहत नियुक्ति पत्र मिलेंगे। राज्य पुलिस और सशस्त्र बलों के लिए 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। सहकारिता से जुड़ी बुनियादी संरचनाओं का लोकार्पण भी होगा।

सुबह पहुंचेंगे जयपुर

सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह सुबह साढ़े 11 से 12 बजे के बीच जयपुर पहुंचेंगे और सीधे कार्यक्रम स्थल दादिया गांव जाएंगे। कार्यक्रम के बाद वे जयपुर से दिल्ली रवाना होंगे।

अमित शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  • 12:30 – 12:33 PM
    पुलिस के 100 नए वाहनों की फ्लैग-ऑफ सेरेमनी (गृह विभाग द्वारा)
  • 12:33 – 12:48 PM
    प्रदर्शनी का निरीक्षण- कुल 40 स्टॉल देखेंगे
  • 12:48 – 12:53 PM
    मुख्य मंच पर आगमन
    दीप प्रज्वलन, स्वागत समारोह, अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनंदन
  • 12:53 – 12:58 PM
    स्वागत उद्बोधन (मेजबानों द्वारा)
  • 12:58 – 01:01 PM
    सहकारिता विभाग की उपलब्धियों पर लघु फिल्म का प्रदर्शन
  • 01:01 – 01:03 PM
    24 अन्न भंडारण गोदामों का वर्चुअल लोकार्पण (विश्व की वृहत अन्न भंडारण योजना के तहत)
  • 01:03 – 01:05 PM
    64 मिलेट्स आउटलेट्स का वर्चुअल लोकार्पण (श्री अन्न प्रोत्साहन योजना)
  • 01:05 – 01:07 PM
    गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना
    – 1400 लाभार्थियों को ₹12 करोड़ का ऋण
    – मंच पर दो लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक वितरण
  • 01:07 – 01:09 PM
    2346 माइक्रो एटीएम वितरण
    – बैंक मित्र बनी सहकारी समितियों को
    – मंच पर दो लाभार्थियों को एटीएम
  • 01:09 – 01:11 PM
    दो उत्कृष्ठ पैक्स (PACS) का सम्मान
  • 01:11 – 01:13 PM
    PDCS ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग
    (‘श्वेत क्रांति 2.0 – सहकार से विस्तार’ योजना के तहत)
  • 01:13 – 01:18 PM
    राज्य सरकार की उपलब्धियों और रोजगार उत्सव पर लघु फिल्म
    – 5 प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र प्रदान
  • 01:18 – 01:33 PM
    चार जिलों के लाभार्थियों से संवाद
    (सहकारिता और रोजगार उत्सव से जुड़े प्रतिनिधियों से)
  • 01:33 – 01:35 PM
    पुस्तक विमोचन
    – पं. दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त ग्राम अभियान की कहानियां
    – वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान की कहानियां
  • 01:35 – 01:55 PM
    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन
  • 01:55 – 02:30 PM
    केंद्रीय मंत्री अमित शाह का संबोधन
  • 02:30 PM के बाद
    दोपहर भोज- मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात

पढ़ें ये खबरें