Rajasthan News: राजस्थान के मकराना तहसील के पास निम्बड़ी गांव में परबतसर से कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया की बहन की शादी ने सादगी की एक नई मिसाल पेश की। दूल्हा, हाईकोर्ट जयपुर में वकालत करने वाले एडवोकेट प्रदीप रांडा, ने दहेज के नाम पर मात्र एक रुपया और नारियल लेकर विधायक की छोटी बहन त्रिशला चौधरी से विवाह किया।

प्रदीप, जो एलएलबी और एलएलएम की पढ़ाई पूरी करने के बाद जयपुर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं, और त्रिशला, जो एक कॉस्मेटिक कंपनी चलाती हैं और छात्रसंघ चुनाव भी लड़ चुकी हैं, दोनों ने पहले ही दहेज न लेने की शर्त पर सहमति जताई थी। शादी को सादगी से आयोजित कर उन्होंने अनावश्यक खर्च और फिजूलखर्ची पर रोक लगाने का संदेश दिया।
समाज को प्रेरित करने का प्रयास
प्रदीप और त्रिशला का कहना है कि शादी का उद्देश्य खुशी और उत्साह मनाना है, लेकिन इसे फिजूलखर्ची से बचाते हुए समाज को नई दिशा देनी चाहिए। इस कदम को समाज में काफी सराहना मिली है।
दहेज प्रथा के खिलाफ परिवार का रुख
दूल्हे के पिता और पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी ने बताया कि उनका परिवार हमेशा से लड़कियों को उच्च शिक्षा देने और सामाजिक बुराइयों जैसे दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या और नशाखोरी का कड़ा विरोधी रहा है। उनका मानना है कि एक शिक्षित युवती से विवाह करना ही सबसे बड़ा दहेज है।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस सादगीपूर्ण विवाह में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, डेगाना विधायक अजय सिंह किलक, और परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया सहित कई प्रमुख लोग शामिल हुए।
इस शादी ने समाज में एक सशक्त संदेश दिया है कि सादगी और मूल्यों को बनाए रखते हुए भी वैवाहिक समारोह को यादगार बनाया जा सकता है।
पढ़ें ये खबरें
- आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप: पुलिस कार्रवाई को आरोपी ने बताया दुर्भावनापूर्ण, हाईकोर्ट में दायर की याचिका, न्यायालय ने मांगी सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग रिपोर्ट
- कोविड काल में आर्थिक संकट का हवाला निकला झूठा, हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता पर लगाया 15,000 रुपये का जुर्माना, तथ्यों को छिपाकर फीस में छूट की मांगी थी राहत
- बस यही देखना बचा था..! 4 बच्चों की मां को चढ़ा इश्क का भूत, पति को छोड़कर 18 साल के प्रेमी संग हुई फरार, फिर…
- MP पुलिस का अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह पर शिकंजाः 5 शातिर चढ़े कानून के हत्थे, मास्टरमाइंड का यूपी पुलिस कर चुकी है शॉर्ट एनकाउंटर
- तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का नोटिस, दो दिन का दिया समय, जानें पूरा मामला