Rajasthan News: राजस्थान के मकराना तहसील के पास निम्बड़ी गांव में परबतसर से कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया की बहन की शादी ने सादगी की एक नई मिसाल पेश की। दूल्हा, हाईकोर्ट जयपुर में वकालत करने वाले एडवोकेट प्रदीप रांडा, ने दहेज के नाम पर मात्र एक रुपया और नारियल लेकर विधायक की छोटी बहन त्रिशला चौधरी से विवाह किया।
प्रदीप, जो एलएलबी और एलएलएम की पढ़ाई पूरी करने के बाद जयपुर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं, और त्रिशला, जो एक कॉस्मेटिक कंपनी चलाती हैं और छात्रसंघ चुनाव भी लड़ चुकी हैं, दोनों ने पहले ही दहेज न लेने की शर्त पर सहमति जताई थी। शादी को सादगी से आयोजित कर उन्होंने अनावश्यक खर्च और फिजूलखर्ची पर रोक लगाने का संदेश दिया।
समाज को प्रेरित करने का प्रयास
प्रदीप और त्रिशला का कहना है कि शादी का उद्देश्य खुशी और उत्साह मनाना है, लेकिन इसे फिजूलखर्ची से बचाते हुए समाज को नई दिशा देनी चाहिए। इस कदम को समाज में काफी सराहना मिली है।
दहेज प्रथा के खिलाफ परिवार का रुख
दूल्हे के पिता और पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी ने बताया कि उनका परिवार हमेशा से लड़कियों को उच्च शिक्षा देने और सामाजिक बुराइयों जैसे दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या और नशाखोरी का कड़ा विरोधी रहा है। उनका मानना है कि एक शिक्षित युवती से विवाह करना ही सबसे बड़ा दहेज है।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस सादगीपूर्ण विवाह में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, डेगाना विधायक अजय सिंह किलक, और परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया सहित कई प्रमुख लोग शामिल हुए।
इस शादी ने समाज में एक सशक्त संदेश दिया है कि सादगी और मूल्यों को बनाए रखते हुए भी वैवाहिक समारोह को यादगार बनाया जा सकता है।
पढ़ें ये खबरें
- राम कथा में भक्त बनकर आई महिला, गले से पलक झपकते ही पार कर दी सोने की चेन, पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, 13 महिलाओं से लाखों का माल बरामद
- Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र में वोटिंग शुरू होते ही अजित पवार ने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर किया बड़ा दावा, कहा- जो विधायक चुनकर आएंगे…
- UP By Election 2024 Voting : सीसामऊ में दांव पर लगी बीजेपी और सपा की प्रतिष्ठा, क्या भाजपा भेद पाएगी समाजवादी का किला?
- Maharashtra Assembly Elections LIVE: महाराष्ट्र में सुबह 9 बजे तक सिर्फ 6.61% मतदान, गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 12.33% वोटिंग, शेष सीटों का जानें हाल
- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड और कोहरे का कहर, सीकर 7.2°C तक लुढ़का