Rajasthan News: राजस्थान के मकराना तहसील के पास निम्बड़ी गांव में परबतसर से कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया की बहन की शादी ने सादगी की एक नई मिसाल पेश की। दूल्हा, हाईकोर्ट जयपुर में वकालत करने वाले एडवोकेट प्रदीप रांडा, ने दहेज के नाम पर मात्र एक रुपया और नारियल लेकर विधायक की छोटी बहन त्रिशला चौधरी से विवाह किया।

प्रदीप, जो एलएलबी और एलएलएम की पढ़ाई पूरी करने के बाद जयपुर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं, और त्रिशला, जो एक कॉस्मेटिक कंपनी चलाती हैं और छात्रसंघ चुनाव भी लड़ चुकी हैं, दोनों ने पहले ही दहेज न लेने की शर्त पर सहमति जताई थी। शादी को सादगी से आयोजित कर उन्होंने अनावश्यक खर्च और फिजूलखर्ची पर रोक लगाने का संदेश दिया।
समाज को प्रेरित करने का प्रयास
प्रदीप और त्रिशला का कहना है कि शादी का उद्देश्य खुशी और उत्साह मनाना है, लेकिन इसे फिजूलखर्ची से बचाते हुए समाज को नई दिशा देनी चाहिए। इस कदम को समाज में काफी सराहना मिली है।
दहेज प्रथा के खिलाफ परिवार का रुख
दूल्हे के पिता और पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी ने बताया कि उनका परिवार हमेशा से लड़कियों को उच्च शिक्षा देने और सामाजिक बुराइयों जैसे दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या और नशाखोरी का कड़ा विरोधी रहा है। उनका मानना है कि एक शिक्षित युवती से विवाह करना ही सबसे बड़ा दहेज है।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस सादगीपूर्ण विवाह में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, डेगाना विधायक अजय सिंह किलक, और परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया सहित कई प्रमुख लोग शामिल हुए।
इस शादी ने समाज में एक सशक्त संदेश दिया है कि सादगी और मूल्यों को बनाए रखते हुए भी वैवाहिक समारोह को यादगार बनाया जा सकता है।
पढ़ें ये खबरें
- उत्तराखंड के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सीएम धामी ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, जानिए किनको मिलेगा फायदा
- Today’s Top News : वायु सेना की टीम का रोमांचक एयर शो, बिलासपुर रेल हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत, घटना की जांच करने पहुंची रेलवे की टीम, मर चुका बेटा निकला जिंदा, कांग्रेस नेता बनाएंगे नई राष्ट्रीय पार्टी, पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें…
- राज्योत्सव पर वायु सेना की टीम का रोमांचक एयर शो : वायु सेना के विमानों ने दिखाई कलाबाजी, आसमां में गूंजा ‘जय जोहार’ और ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’
- भारतीय महिला टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर CM साय का बड़ा ऐलान: राज्य सरकार आकांक्षा सत्यवंशी को देगी 10 लाख की सम्मान राशि, कहा- छत्तीसगढ़ की बेटी ने विश्व स्तर पर बढ़ाया प्रदेश का गौरव
- इंदौर में प्रापर्टी की दलाली करने वाला सूरज रजक बना शराब माफिया: सील के बाद भी संचालित कर रहा अवैध अहाता, आबकारी विभाग बेबस, ‘बाहुबली’ विधायक के साथ से हो रहा विकास!

