Rajasthan News: राजस्थान में एसडीएम थप्पड़कांड मामले में जेल में बंद नरेश मीणा को लेकर पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने बड़ा ऐलान किया है। मंगलवार को गुढ़ा टोंक जेल पहुंचे, लेकिन प्रशासन ने नियमों का हवाला देकर उन्हें मुलाकात की अनुमति नहीं दी। इससे नाराज गुढ़ा ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार नरेश मीणा के साथ आतंकियों जैसा व्यवहार कर रही है।

गुढ़ा ने किया पैदल मार्च का ऐलान
गुढ़ा ने नरेश मीणा की रिहाई के लिए महापंचायत का समर्थन करते हुए घोषणा की कि उनियारा से जयपुर विधानसभा तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने कहा, सरकार लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठाने वालों का दमन कर रही है। नरेश मीणा को महीनों से जेल में रखा गया है, जबकि वह जनता की आवाज उठा रहे थे।
गुढ़ा ने जेल प्रशासन के रवैये की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि मेरी पहले से मुलाकात की बात तय थी, लेकिन जब मैं 300 किमी दूर से आया तो मिलने नहीं दिया गया। सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है।
फोन टैपिंग के आरोपों पर गुढ़ा की प्रतिक्रिया
राजनीति में इन दिनों फोन टैपिंग को लेकर हलचल मची हुई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस भेजा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गुढ़ा ने कहा, किरोड़ी लाल मीणा के संघर्ष के कारण ही आज भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री हैं। उनके खिलाफ नोटिस भेजना गलत है।
क्या है एसडीएम थप्पड़कांड मामला?
पिछले साल 13 नवंबर को देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव के दौरान समरावता गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा गांव पहुंचे और वोट डालने का दबाव डालने का आरोप लगाते हुए मालपुरा एसडीएम और एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अब इस मामले को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और राजेंद्र गुढ़ा जैसे नेता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में
- CEO यशवंत कुमार ने की SIR की प्रगति की समीक्षा, बीएलओ ऐप से गणना पत्रक अपलोड अनिवार्य करने के दिए निर्देश
- बिहार में RJD नेता की गिरफ्तारी, सड़क जाम मामले में पुलिस की कार्रवाई
- भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर सीएम योगी ने नितिन नबीन को दी बधाई, कहा- संगठन के हर कार्यकर्ता में ‘राष्ट्र प्रथम’ के संकल्प को और भी पुष्ट करेंगे
- Bihar Top News 14 december 2025: SIR को लेकर सियासी घमासान, नितिन नवीन बने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, IAS अधिकारियों का प्रमोशन, अवैध विदेशी शराब बरामद, ट्रक ने पांच युवक को रौंदा, टेंट गोदाम में भीषण आग, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…


