Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस ने 50 में से 45 जिलों के नए जिलाध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए, लेकिन सबसे अहम जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का नाम अभी तक लटका हुआ है। इसकी वजह से जयपुर शहर कांग्रेस में बेचैनी चरम पर है और अंदरूनी खिंचतान खुलकर सामने आ गई हैं।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक जयपुर शहर के लिए दो प्रमुख दावेदारों पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुनील शर्मा और सांगानेर से दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके पुष्पेंद्र भारद्वाज के बीच टक्कर हैं। एक दिन पहले तक खबर थी किं सुनील शर्मा का नाम लगभग फाइनल हो चुका है, लेकिन जब 45 जिलाध्यक्षों की सूची जारी हुई तो जयपुर शहर का नाम ही गायब था।
पुष्पेंद्र भारद्वाज की लॉबी ने लगाया जोर!
पार्टी के सूत्रों के अनुसार आखिरी मौके पर पुष्पेंद्र भारद्वाज की मजबूत लॉबी ने दिल्ली में पूरा दम लगा दिया, जिसके चलते जयपुर शहर के अध्यक्ष का ऐलान रोक दिया गया। भारद्वाज को जयपुर शहर का सबसे सक्रिय और जमीनी नेता माना जाता है। उनके पास युवा कार्यकर्ताओं की बड़ी टीम है और पिछले कांग्रेस शासन में उनके कहने पर शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवांए गए थे।
सुनील शर्मा भी पीछे नहीं
दूसरी तरफ सुनील शर्मा को पहले जयपुर लोकसभा का टिकट दिया गया था, बाद में काटकर प्रताप सिंह खाचरियावास को दे दिया गया था। सुनील शर्मा के समर्थक अभी भी मान रहे हैं कि उनका नाम ही सबसे ऊपर हैं।
पढ़ें ये खबरें
- कुख्यात अपराधी आकाश पासवान पटना से गिरफ्तार, लूट, डकैती और छिनतई के दर्जनों मामलों में चल रहा था फरार
- SC-ST OBC सम्मलेन में ‘संविधान की किताब’ फाड़ने पर बवाल: सभा के बाहर स्टॉल लगाकर बेच रहे थे, कांग्रेस बोली- संघी विचारधारा के लोगों ने प्रशासन की शह पर फाड़ा
- गुरु तेग बहादुर शहादत: CM मान–केजरीवाल की अरदास, बोले- गुरु बाणी इंसानियत की रोशनी
- अवैध प्रार्थना सभा पर फिर मचा बवाल, हिन्दू संगठनों के विरोध के बीच पुलिस ने पास्टर को लिया हिरासत में…
- पति-पत्नी और उनके 2 बच्चों के शव मिलने से सनसनी, हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका ; जाँच में जुटी पुलिस

