Rajasthan News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की है। इसमें तिजारा से भाजपा के विधायक बाबा बालकनाथ को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है।
भाजपा ने बाबा बालकनाथ के अलावा नारायण पंचारिया, चुन्नीलाल गरासिया, मुकेश दाधीच, सरदार अजयपाल सिंह, प्रभुलाल सैनी, सी.आर. चौधरी, मोतीलाल मीणा, ज्योति मिर्धा, नाहर सिंह जोधा को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है. ज्योति मिर्धा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुईं थीं।
इस लिस्ट में भाजपा ने 5 नेताओं को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है। इनमें दामोदर अग्रवाल, जितेन्द्र गोठवाल, श्रवण सिंह बगडी, संतोष अहलावत और ओमप्रकाश भडाणा शामिल हैं।
साथ ही 13 नेताओं को प्रदेश मंत्री बनाया गया है। जिनमें वासुदेव चावला, पिंकेश पोरवाल, भूपेन्द्र सैनी, महेन्द्र कुमावत, अनंतराम विश्नोई, सांवलाराम देवासी, अनुसुइया गोस्वामी, स्टेफी चौहान, अजीत मांडण, मिथिलेश गौतम, आईदान सिंह भाटी और अनिता कटारा शामिल हैं. इसके अलावा पंकज गुप्ता को प्रदेश कोषाध्यक्ष और अनिल सिसोदिया को प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में मध्यम वर्ग को संपत्ति रजिस्ट्री में बड़ी राहत: अब गाइडलाइन मूल्य पर ही लगेगा रजिस्ट्री शुल्क, वास्तविक मूल्य पर मिल सकेगा बैंक लोन, जानें पूरी डिटेल्स
- सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाइक की सर्विसिंग करवाकर लौट रहे थे घर
- घुटनों पर UP सरकार का ‘सिस्टम’: धड़ल्ले से अवैध प्लॉटिंग कर रहे भू-माफिया, SDM ने लिखा पत्र, कार्रवाई करने में पुलिस के फूल रहे हाथ-पांव, कहीं सेटिंग तो नहीं?
- तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच
- IPL Auction : यूपी के 25 खिलाड़ी IPL की नीलामी में शामिल, BCCI ने जारी की सूची