Rajasthan News: प्रदेश की गहलोत सरकार ने महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अवकाश के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है।
मिली जानकारी के अनुसार अभी तक महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर ऐच्छिक अवकाश दिया जा रहा था। महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड टीम राजस्थान सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की थी। ऐसे में जनभावनाओं को देखते हुए सीएम ने इसपर हामी भर दी है।
गौरतलब है कि महात्मा फुले ने देश से छुआछूत खत्म करने और समाज को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। बालिकाओं और दलितों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया। साथ ही किसानों और मजदूरों के हक के लिए भी कई प्रयास किए। इस घोषणा के साथ अब राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश की संख्या 30 एवं ऐच्छिक अवकाश की संख्या 20 हो गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मलकानगिरी : दो महिला माओवादियों समेत 13 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
- पटना में जमीन के अंदर मिला 500 साल पुराना शिव मंदिर, दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, लगे हर-हर महादेव के नारे
- गुजरात से 150 दिव्यांग बच्चों का दल पहुंचा तीर्थनगरी ओंकारेश्वर, मंदिर ट्रस्ट ने सभी को करवाए भोले बाबा के विशेष दर्शन, बच्चों के खुशी का नहीं रहा ठिकाना
- Delhi Election 2025: CM आतिशी का दावा; बीजेपी रमेश बिधूड़ी को CM का फेस बनाएगी
- Rajasthan News: राजस्थान सरकार सुप्रीम राहत, 746 करोड़ रुपये के जुर्माने पर लगी रोक