
Rajasthan News: रियल एस्टेट के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को केंद्र सरकार की एजेंसी नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (NAREDCO) द्वारा 26 अप्रैल को गुरुग्राम में सम्मानित किया जाएगा।
बुधवार को गुरुग्राम में होने वाले सम्मान समारोह में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को ‘टाइम्स रियल एस्टेट कॉन्क्लेव’ अवॉर्ड्स सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी तथा गेस्ट ऑफ ऑनर दिल्ली रेरा के चेयरमैन आनंद कुमार होंगे।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि सम्मान की असली हकदार हाउसिंग बोर्ड की पूरी टीम है। बोर्ड में सभी अधिकारी-कार्मिकों ने पूरी शिद्दत के साथ अपने कार्य को अंजाम देते हुए मंडल को इस मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए मंडल के अधिकारी और कार्मिकों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी।
गौरतलब है कि आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की अगुवाई में पिछले चार वर्षों में मण्डल को कुल 14 अवार्ड मिल चुके हैं। इनमें मकान विक्रय में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस, स्कॉच अवार्ड-2021, अवार्ड ऑफ एक्सीलेन्सी, नेशनल रियल एस्टेट डवलपमेंट काउंसिल द्वारा सम्मान, नेशनल हाउसिंग अवार्ड, आई.बी.सी और ‘स्टार ऑफ गवर्नेंस-गोल्ड अवार्ड‘ जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड शामिल हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘योगी के राज में दबंगों का बोलबाला’ : न कानून का डर, न सरकार का, सरेराह हो रहे अपराध, फिर भी सब कुछ ठीक होने का खोखला दावा कर रहे सत्ताधीश’
- महिला सुरक्षा पर गरमाई सियासत: विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस ने की ये मांग…
- Mauganj Violence: हत्याकांड के विरोध पर सड़कों पर उतरा ब्राम्हण समाज, बाजार कराया बंद, प्रदर्शन कर सरकार को दी ये चेतावनी
- आफत बना बंदर… AC बोगी की छत पर बैठ आगरा से पहुंचा ग्वालियर, रेस्क्यू करने में छूटे पसीने, VIDEO
- Land For Job Case: ईडी ने राबड़ी देवी से पूछे ये तीखे सवाल, लंच के दौरान मीसा भारती ने मां और भाई को खिलाया खाना