
Rajasthan News: कोचिंग हब कहे जाने वाले राजस्थान के कोटा में स्टूडेंट्स के आत्महत्या करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को नीट की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

मृतक छात्र की पहचान मोहम्मद उरुज खान के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के कन्नौज का रहने वाला है. जो पिछले एक वर्ष से कोटा में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था. मृतक डकनिया रोड स्थित एक सोसाइटी में रह रहा था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र के परिजनों ने मंगलवार सुबह उसे फोन किया था, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद परिजनों ने उसके दोस्तों को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो छात्र पंखे पर लटका मिला. छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पिछले वर्ष परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कुल 27 छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या कर ली थी. वहीं, 2024 में अब तक कुल 6 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भारत की जीत के जश्न के दौरान देवास में विवाद: आतिशबाजी कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे TI से अभद्रता, गाड़ी के कांच फोड़े
- सोने गई थी छात्रा, फिर उठी ही नहीं… हलचल नहीं होने पर आसपास के लोगों ने देखा, कमरे का नजारा देख रह गए दंग
- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, बाहर हो गया 6.25 करोड़ का मैच विनर
- Champions Trophy 2025: पूरे सीजन पानी पिलाते रहे ये 3 खिलाड़ी, रोहित ने नहीं दिया एक भी मौका
- BREAKING: भारत की जीत के जश्न के दौरान उपद्रवियों ने जुलुस पर किया पथराव, गाड़ियां जलाई, पेट्रोल बम फेंके, दुकानों को आग के हवाले किया