Rajasthan News: कोचिंग हब कहे जाने वाले राजस्थान के कोटा में स्टूडेंट्स के आत्महत्या करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को नीट की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
मृतक छात्र की पहचान मोहम्मद उरुज खान के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के कन्नौज का रहने वाला है. जो पिछले एक वर्ष से कोटा में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था. मृतक डकनिया रोड स्थित एक सोसाइटी में रह रहा था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र के परिजनों ने मंगलवार सुबह उसे फोन किया था, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद परिजनों ने उसके दोस्तों को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो छात्र पंखे पर लटका मिला. छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पिछले वर्ष परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कुल 27 छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या कर ली थी. वहीं, 2024 में अब तक कुल 6 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Jodhpur News: निगम उत्तर में फ्री होल्ड पट्टों की प्रक्रिया कल से शुरू
- Rajasthan News: लापता थे देवर-भाभी, होटल गए और…
- सनातन बोर्ड बनाने के रास्ते में कोई आया तो नहीं छोड़ेंगे; BJP विधायक ने किसे चेताया?
- Job Vacancy: 40 हजार से 1 लाख 40 हजार रुपये तक मिलेगी सैलरी, आवेदन की अंतिम तारीख 21 नवंबर…
- छत्तीसगढ़ : एक महिला समेत तीन संदिग्ध विदेशी नागरिक गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला