Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र का एक और वादा पूरा कर दिया है। सीएम शर्मा ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण की सीमा 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के लिए राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

मुख्यमंत्री के इस निर्णय से राज्य में महिलाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे और वे आत्मनिर्भर होकर और सशक्त बन सकेंगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि

संकल्प पत्र का एक और वादा हमारी सरकार ने किया पूरा…

राजस्थान की नारी शक्ति के सर्वांगीण उन्नयन की दिशा में हमारी सरकार द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण की सीमा 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है।

यह निर्णय ‘सशक्त नारी, विकसित राजस्थान’ की संकल्पना को साकार करते हुए प्रदेश की नारी शक्ति के लिए नई संभावनाओं व रोजगार के सृजन में अत्यधिक सहायक सिद्ध होगा।

प्रदेश सरकार महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक उत्थान हेतु पूर्ण रूप से संकल्पबद्ध है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें