Rajasthan News: RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के तेज गेंदबाज यश दयाल की कानूनी परेशानियां गहराती जा रही हैं। पहले गाजियाबाद में शादी का झांसा देकर यौन शोषण के आरोप लगे, अब जयपुर में एक नाबालिग लड़की ने रेप का केस दर्ज कराया है। ये एक महीने में उन पर दर्ज दूसरा मामला है।

जयपुर में POCSO के तहत केस दर्ज
जयपुर के सांगानेर सदर थाने में दर्ज FIR के मुताबिक, पीड़िता ने आरोप लगाया कि यश दयाल ने क्रिकेट में करियर दिलाने का झांसा देकर दो साल तक उसका यौन शोषण किया। लड़की के मुताबिक, जब शोषण शुरू हुआ, तब वह महज 17 साल की थी। मामला अब POCSO एक्ट (Protection of Children from Sexual Offences Act) के तहत दर्ज किया गया है।
सीतापुरा के होटल में मिलने का भी आरोप
FIR में कहा गया है कि आईपीएल 2025 के दौरान जब यश जयपुर में थे, तब उन्होंने पीड़िता को सीतापुरा स्थित एक होटल में बुलाया और वहां भी दुष्कर्म किया। युवती ने 23 जुलाई को इस मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई।
पहले से है एक मामला दर्ज
इससे पहले 8 जुलाई को गाजियाबाद की एक युवती ने यश दयाल पर पांच साल तक शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया था। उस मामले में BNS की धारा 69 (धोखे से यौन संबंध बनाना) के तहत मामला दर्ज हुआ था। फिलहाल इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उस केस में यश की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा रखी है।
अब क्या आगे होगा?
जयपुर के नए मामले में POCSO की धाराएं लगने से केस और गंभीर हो गया है। चूंकि आरोप नाबालिग से यौन शोषण का है, इसलिए पुलिस की जांच अब और तेज़ होगी। RCB और BCCI की तरफ से अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अगर आरोपों की पुष्टि होती है, तो यश दयाल के करियर पर बड़ा खतरा मंडरा सकता है।
पढ़ें ये खबरें
- 26 July Horoscope : इस राशि के जातकों के लिए निवेश करने के लिए अच्छा है दिन, होगा धन का लाभ, जानिए अपना राशिफल…
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 26 July: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- IND vs ENG Test Series : तीसरे दिन का खेल समाप्त, इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड ने हासिल की 186 रन की बढ़त
- ‘आंगनवाड़ी भर्ती के नाम पर लिए जा रहे पैसे’, मंत्री नागर सिंह चौहान ने लगाए गंभीर आरोप, कांग्रेस ने कही ये बात
- उत्तराखंड में मानसून एक्टिव, आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना