Rajasthan News: राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी के मामलों की कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने 2022 में हुई फायर भर्ती परीक्षा में अनियमितताओं का खुलासा करते हुए एक महिला अधिकारी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अधिकारी असिस्टेंट फायर ऑफिसर सोबिया सैयद हैं, जो वर्तमान में जयपुर में तैनात थीं। SOG की जांच में सामने आया है कि उन्होंने 2022 की फायर भर्ती परीक्षा फर्जी तरीके से पास की थी और गलत दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल की।
SOG को शुरुआती जांच में पता चला है कि सोबिया सैयद ने भर्ती प्रक्रिया के दौरान फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। यही नहीं, फिजिकल टेस्ट में भी नियमों के खिलाफ गड़बड़ी किए जाने के सबूत मिले हैं। इन्हीं आधारों पर SOG ने उन्हें गिरफ्तार किया है। 2022 की फायर भर्ती परीक्षा से जुड़े मामले में यह SOG की पहली गिरफ्तारी मानी जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में अन्य असिस्टेंट फायर ऑफिसर और दमकल विभाग से जुड़े कुछ कर्मी भी SOG की जांच के दायरे में हैं। आने वाले दिनों में इस केस में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
यह पूरी कार्रवाई SOG के एडीजी विशाल बंसल के निर्देशन में और डीआईजी परिस देशमुख की निगरानी में की गई। SOG की इस कार्रवाई से एक बार फिर राज्य की भर्ती परीक्षाओं की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- MP में बोर्ड परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी: संबंधित अधिकारी बताकर Call कर रहे साइबर ठग, शिकायत के लिए इस नंबर पर करें संपर्क
- CG IAS Promotion : 2010 बैच के चार आईएएस का प्रमोशन, रानू और जेपी मौर्या की रुकी पदोन्नति, देखें लिस्ट…
- Gold-Silver Rate Today: मंहगे हो गए सोना-चांदी, अभी और बढ़ेगी कीमत, जानिए लेटेस्ट Price…
- खरमास के बाद जेडीयू से अलग RCP सिंह कर सकते है मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा, दही चूड़ा भोज में दिखे सियासी संकेत
- सीएम रेखा गुप्ता ने देर रात पीतमपुरा अटल कैंटीन पहुंचकर लिया फीडबैक, पूछा- सब ठीक! खाना अच्छा है?- देखिए VIDEO

