Rajasthan News: राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी के मामलों की कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने 2022 में हुई फायर भर्ती परीक्षा में अनियमितताओं का खुलासा करते हुए एक महिला अधिकारी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अधिकारी असिस्टेंट फायर ऑफिसर सोबिया सैयद हैं, जो वर्तमान में जयपुर में तैनात थीं। SOG की जांच में सामने आया है कि उन्होंने 2022 की फायर भर्ती परीक्षा फर्जी तरीके से पास की थी और गलत दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल की।
SOG को शुरुआती जांच में पता चला है कि सोबिया सैयद ने भर्ती प्रक्रिया के दौरान फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। यही नहीं, फिजिकल टेस्ट में भी नियमों के खिलाफ गड़बड़ी किए जाने के सबूत मिले हैं। इन्हीं आधारों पर SOG ने उन्हें गिरफ्तार किया है। 2022 की फायर भर्ती परीक्षा से जुड़े मामले में यह SOG की पहली गिरफ्तारी मानी जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में अन्य असिस्टेंट फायर ऑफिसर और दमकल विभाग से जुड़े कुछ कर्मी भी SOG की जांच के दायरे में हैं। आने वाले दिनों में इस केस में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
यह पूरी कार्रवाई SOG के एडीजी विशाल बंसल के निर्देशन में और डीआईजी परिस देशमुख की निगरानी में की गई। SOG की इस कार्रवाई से एक बार फिर राज्य की भर्ती परीक्षाओं की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- बहुत बहुत धन्यवाद “कलाकार” जी… दिग्विजय ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को ‘Thank you’ जानें कहां से शुरू हुई थी बात ?
- 11th Khajuraho International Film Festival: खजुराहो पहुंची एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों, कहा- फ्लाइट्स झटका मारते-मारते आ ही जाती हैं
- Rajasthan News: डीआईजी के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई, मादक पदार्थ तस्करी में दो साल से फरार नाइजीरियन गिरफ्तार
- Rajasthan News: रीट पेपर लीक; ईडी केस में आरोपी की जमानत याचिका खारिज हुई
- डिजिटल अरेस्ट का खौफनाक जाल, महिला डॉक्टर से 1.2 लाख की साइबर ठगी


