Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में एक और छात्र के सुसाइड करने की खबर आ रही है। बता दें कि यह इस साल का 10वां मामला है। कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड की खबर सामने आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार कोटा के दादाबाड़ी इलाके में रहकर NEET UG की तैयारी कर रहे झारखंड के देवघर निवासी कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली है। सुसाइड करने वाले छात्र का नाम ऋषित अग्रवाल है। वह देवघर जिले का रहने वाला था। कोटा में हॉस्टल में रहकर मेडिकल में प्रवेश की तैयारी कर रहा था।

छात्र के सुसाइड किए जाने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। जहां से छात्र को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि सुबह जब छात्र ने परिजनों का फोन नहीं उठाया तो परिजनों ने उसके पीजी मालिक को फोन किया। पीजी के मालिक ने जब दरवाजा खटखटाया तो उसने नहीं खोला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर जब पुलिस पहुंची, तो छात्र मृत अवस्था में कमरे में मिला। दादाबाड़ी थाना अधिकारी नरेश मीणा ने बताया कि छात्र झारखंड के देवघर का निवासी ऋषित अग्रवाल है।

आपको बता दें कि कोटा में स्टूडेंट्स को स्ट्रेस फ्री रखने के लिए जिला प्रशासन कोचिंग संस्थान के साथ-साथ सरकार की गाइडलाइन की पालना में कई कदम उठाए जा रहे हैं। मगर इसके बावजूद भी कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड मामलों पर विराम नहीं लग पा रहा है। वहीं इस साल अब तक 10 स्टूडेंट के सुसाइड किए जाने के मामले सामने आ चुके हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें