Rajasthan News: कोटा में एक और छात्र के द्वारा सुसाइड किए जाने का मामला सामने आया है। छात्र बिहारी के मोतिहारी का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार छात्र आयुष कोटा में करीब 2 साल से JEE की तैयारी कर रहा था। शनिवार की रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

छात्र आयुष तलवंडी क्षेत्र में करीब 2 साल से एक पीजी में रह रहा था। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम के बारे में पीजी संचालक से जानकारी ली है। महावीर नगर थाना के इंचार्ज महेंद्र मारू और पुलिस के अनुसार जिस कमरे में छात्र रह रहा था, उसे कमरे में भी छानबीन की गई है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

बता दें कि कोटा में कोचिंग छात्रों के सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से स्टूडेंटस को स्ट्रेस फ्री रखने के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं। मगर तमाम प्रयासों के बाद भी निराशा ही हाथ लग रही है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें