Rajasthan News: उदयपुर. पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण लेकसिटी को एक और सौगात जल्द मिलने वाली है. आधुनिक सुविधाओं से युक्त वंदेभारत ट्रेन के कोच उदयपुर पहुंच चुके हैं. जल्द ही इस ट्रेन का संचालन उदयपुर-जयपुर के बीच होगा. इससे उत्तर भारत के पर्यटकों को उदयपुर आवागमन में सुविधा होगी और यहां के पर्यटन को भी रफ्तार मिलेगी.

वर्तमान में उदयपुर में प्रतिमाह औसत 1.30 लाख भारतीय और 5 हजार के करीब विदेशी पर्यटक आते हैं. वंदेभारत ट्रेन शुरू होने से यहां उत्तर भारत के पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा. घूमने वालों के अलावा मेडिकल टूरिज्म और बिजनेस पर्यटक भी आएंगे. ट्रेन शुरू होने के बाद 5 से 10 प्रतिशत पर्यटक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

15 अगस्त से हो सकती है नियमित

रेलवे सूत्रों के अनुसार रविवार को ट्रेन का ट्रायल रन होगा. उदयपुर स्टेशन से सुबह 8.10 बजे रवाना होगी, जो दोपहर 2.10 बजे जयपुर पहुंचाएगी. इसी प्रकार शाम 4 बजे जयपुर से रवाना होकर रात 10 बजे उदयपुर पहुंचेगी. ट्रायल ट्रेन में यात्री नहीं होंगे. सूत्रों ने बताया कि यह ट्रेन नियमित रूप से 15 अगस्त से शुरू हो सकती है.

आकर्षित होंगे पर्यटक

क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय, उदयपुर की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि वंदेभारत लग्जरी ट्रेन होने के साथ ही आरामदायक भी है. ऐसे में उत्तर भारत के पर्यटक जो अब तक गोल्डन ट्राइएंगल जयपुर-आगरा- दिल्ली घूमना पसंद करते हैं. उन्हें उदयपुर तक की सुगम और कंफर्ट यात्रा मिल सकेगी. इससे निश्चित रूप से पर्यटक बढ़ेंगे. उदयपुर में छह बड़े मेडिकल कॉलेज होने के साथ ही उद्योग भी हैं. ऐसे में मेडिकल और बिजनेस टूरिज्म बढ़ने की भी संभावना है.

करीब सवा घंटे का अंतर आएगा

वर्तमान में उदयपुर से कई ट्रेनों का संचालन जयपुर रूट पर हो रहा है. इनमें सुपरफास्ट और अन्य ट्रेन से करीब 7.10 से 7.40 घंटे जयपुर पहुंचने में लगते हैं. वंदेभारत उदयपुर से जयपुर और जयपुर से उदयपुर 6 घंटे में पहुंचाएगी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें