Rajasthan News: सोमवार को श्रीगंगानगर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. यह पटवारी, सूरतगढ़ के संगीता क्षेत्र में एक किसान से गिरदावरी (जमीन का सर्वे) करने के बदले रिश्वत मांग रहा था. एसीबी के डीएसपी भूपेंद्र सोनी ने बताया कि पटवारी मुकेश कुमार को ₹20,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया.

किसान श्रवण कुमार, जो संगीता तहसील के निवासी हैं और 46 बीघा जमीन के मालिक हैं, ने पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. उसने बताया कि पटवारी उसकी जमीन की गिरदावरी करने के लिए प्रति बीघा 1,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था. श्रवण ने बताया कि अब तक 25 बीघा जमीन की गिरदावरी हो चुकी थी और इसके बदले पटवारी ने 25 हजार रुपये मांगे थे.
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने जांच की और रिश्वत मांगने की पुष्टि की. तय योजना के अनुसार, सोमवार को किसान ने पटवारी को 20 हजार रुपये दिए और उसी समय एसीबी की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
यह कार्रवाई पटवारी के निजी कार्यालय में हुई, जहां से वह अधिकतर काम करता था, क्योंकि वह अपने सरकारी कार्यालय में बहुत कम बैठता था. आरोपी को गिरफ्तार कर सूरतगढ़ पुलिस थाने लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें ये खबरें भी
- केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी से मिले सांसद बृजमोहन अग्रवाल, कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने समेत विकास कार्यों का दिया प्रस्ताव
- बदहाल श्मशान… जलभराव के चलते सड़क किनारे करना पड़ा अंतिम संस्कार, मुक्तिधाम में भरा बारिश का पानी
- MP TOP NEWS TODAY: ‘जिहाद शब्द पॉजिटिव है’, बिना हेलमेट पेट्रोल पर बैन, यासीन-शाहवर मछली के घर पर चला बुलडोजर, पत्ते लपेटकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, महादेव, विष्णु और ओसामा बिन लादेन को बनाया पक्षकार, 2335 करोड़ से ज्यादा का अनुपूरक बजट, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- अभी भी वक्त है…सुधर जाओ! अवैध औषधि बेचने वालों के खिलाफ चलेगा हंटर, एक फर्म हुआ सील, सख्ती से लागू हो रहा ‘नशामुक्त उत्तराखंड’ अभियान
- जर्जर बायपास को लेकर युवा कांग्रेस ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, 15 दिन में काम शुरू नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी