Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, महिला सुरक्षा एवं सुदृढ कानून-व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है. वित्तीय व्यय की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि पाई-पाई जनकल्याण में लगाई जा सके. प्रशासन में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार सामने आने पर जवाबदेही तय कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी एवं भ्रष्टाचारियों का बचाव करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा. सरकारी कार्यालयों में आमजन के कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ किए जाएं.

संकल्प पत्र का करें अध्ययन, जनकल्याण हेतु प्राथमिकता से करें लागू

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी संकल्प पत्र का विस्तृत अध्ययन करें. आमजन के उत्थान के लिए उनके सुझावों को आधार बनाकर इसे तैयार किया गया है. सीएम शर्मा ने कहा कि संकल्प पत्र में जनता से किए वादों को पूरा करना हमारी सरकार का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि यह आपके लिए नीति-निर्धारक के तौर पर कार्य करेगा.

हमें संकल्प पत्र को आधार बनाकर अगले 100 दिनों की प्रभावी कार्य-योजना तैयार कर आमजन को लाभान्वित करना है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी विभागाधिकारियों को अपने-अपने विभागों में 100 दिवसीय कार्य-योजना तैयार कर 10 दिनों में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें