Rajasthan News: राजस्थान में 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब विद्यार्थी 15 फरवरी तक आवेदन भर सकते हैं। इससे पहले, आवेदन की समयसीमा 7 दिन के लिए बढ़ाई गई थी।

पहले 5 फरवरी को आवेदन की आखिरी तारीख तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर 12 फरवरी कर दिया गया था। अब, विभाग ने इसे तीन और दिन बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया है। परीक्षा का आयोजन पंजीयक शिक्षा विभाग द्वारा किया जाता है।
कम आवेदन के कारण फैसला
पंजीयक नरेंद्र कुमार सोनी के अनुसार, अभी तक उम्मीद के मुताबिक आवेदन नहीं मिले हैं, इसलिए तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अंतिम मौका होगा और 15 फरवरी के बाद कोई और बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसी के आधार पर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
अभी तक कितने आवेदन हुए?
- 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 89% आवेदन ही प्राप्त हुए हैं।
- 5वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 82% आवेदन ही अब तक जमा हो पाए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- स्वतंत्रता दिवस दौड़ में शामिल हुए सीएम साय, देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया याद…
- Independence Day 2025: 15 अगस्त के मौके पर दिल्ली में सड़क, बस और मेट्रो के लिए बदलाव,लाल किला के आस-पास आज रात से यातायात बंद
- बाइक से मौत का सफरः तेज रफ्तार डंपर ने 3 बाइक सवारों को मारी ठोकर, 1 की मौत, जिंदगी की जंग लड़ रहे बाप-बेटे
- महाकाल की नगरी में गूंजी राष्ट्रभक्ति: 19 साल बाद शहीद जवान के माता-पिता को सम्मान, ‘राष्ट्र शक्ति मंदिर’ नाम से बने नए घर की मिली चाबी
- स्वतंत्रता दिवस पर सख्ती: दिल्ली रूट की सभी ट्रेनों में पार्सल बुकिंग सेवाओं पर प्रतिबंध, रेलवे ने बढ़ाई सुरक्षा