Rajasthan News: राजस्थान में 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब विद्यार्थी 15 फरवरी तक आवेदन भर सकते हैं। इससे पहले, आवेदन की समयसीमा 7 दिन के लिए बढ़ाई गई थी।

पहले 5 फरवरी को आवेदन की आखिरी तारीख तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर 12 फरवरी कर दिया गया था। अब, विभाग ने इसे तीन और दिन बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया है। परीक्षा का आयोजन पंजीयक शिक्षा विभाग द्वारा किया जाता है।
कम आवेदन के कारण फैसला
पंजीयक नरेंद्र कुमार सोनी के अनुसार, अभी तक उम्मीद के मुताबिक आवेदन नहीं मिले हैं, इसलिए तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अंतिम मौका होगा और 15 फरवरी के बाद कोई और बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसी के आधार पर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
अभी तक कितने आवेदन हुए?
- 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 89% आवेदन ही प्राप्त हुए हैं।
- 5वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 82% आवेदन ही अब तक जमा हो पाए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- CG Weather Update: तापमान में वृद्धि से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत, 3 दिन तक बड़े बदलाव की संभावना नहीं
- कोहरा बना काल: यमुना एक्सप्रेस-वे पर 7 बसें और 3 कारें भिड़ी, 4 लोगों की जलकर मौत
- महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही पूर्व महापौर की BJP में एंट्री, NCP को पहला झटका
- Delhi Morning News Brief: दिल्ली की हवा जहरीली, 5वीं तक के स्कूल बंद; CJI सूर्यकांत बोले- अमीर प्रदूषण फैलाते हैं और गरीब इसकी मार झेलते हैं; रेखा सरकार ने श्रमिकों और कामकाजी वर्ग को दी बड़ी राहत; दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे ने मचाई तबाही
- MP Morning News: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, विधानसभा विशेष सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक, मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के जरिये आज जारी करेंगे संबल योजना की राशि


