Rajasthan News: राजस्थान में 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब विद्यार्थी 15 फरवरी तक आवेदन भर सकते हैं। इससे पहले, आवेदन की समयसीमा 7 दिन के लिए बढ़ाई गई थी।

पहले 5 फरवरी को आवेदन की आखिरी तारीख तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर 12 फरवरी कर दिया गया था। अब, विभाग ने इसे तीन और दिन बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया है। परीक्षा का आयोजन पंजीयक शिक्षा विभाग द्वारा किया जाता है।
कम आवेदन के कारण फैसला
पंजीयक नरेंद्र कुमार सोनी के अनुसार, अभी तक उम्मीद के मुताबिक आवेदन नहीं मिले हैं, इसलिए तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अंतिम मौका होगा और 15 फरवरी के बाद कोई और बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसी के आधार पर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
अभी तक कितने आवेदन हुए?
- 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 89% आवेदन ही प्राप्त हुए हैं।
- 5वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 82% आवेदन ही अब तक जमा हो पाए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- Investor Connect : छत्तीसगढ़ में वाडीलाल ग्रुप लगाएगा खाद्य प्रसंस्करण इकाई, मुख्यमंत्री साय से अहमदाबाद में मुलाकात कर दिया प्रस्ताव, गुजरात के कई उद्योगपतियों ने भी निवेश की जताई इच्छा
- जीतन राम मांझी ने डाला वोट, बताया – NDA को मिलेगी 80 से ज्यादा सीटें, महिलाओं की भागीदारी ऐतिहासिक
- Bihar Voting LIVE: मोतिहारी में 5 फर्जी वोटर गिरफ्तार; बेतिया में पैसे लेते राजद समर्थक गिरफ्तार, पश्चिमी चंपारण में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
- तेंदुए का शव मिलने से फैली सनसनीः 20 दिन के भीतर यह दूसरी घटना, वन्यजीवों की सुरक्षा पर उठे सवाल
- भाजपा उम्मीदवार अनिल सिंह को ग्रामीणों ने खदेड़ा, रहवासी बोले – विधायक रहते नहीं किए कोई विकास कार्य
