Rajasthan News: राजस्थान में 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब विद्यार्थी 15 फरवरी तक आवेदन भर सकते हैं। इससे पहले, आवेदन की समयसीमा 7 दिन के लिए बढ़ाई गई थी।

पहले 5 फरवरी को आवेदन की आखिरी तारीख तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर 12 फरवरी कर दिया गया था। अब, विभाग ने इसे तीन और दिन बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया है। परीक्षा का आयोजन पंजीयक शिक्षा विभाग द्वारा किया जाता है।
कम आवेदन के कारण फैसला
पंजीयक नरेंद्र कुमार सोनी के अनुसार, अभी तक उम्मीद के मुताबिक आवेदन नहीं मिले हैं, इसलिए तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अंतिम मौका होगा और 15 फरवरी के बाद कोई और बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसी के आधार पर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
अभी तक कितने आवेदन हुए?
- 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 89% आवेदन ही प्राप्त हुए हैं।
- 5वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 82% आवेदन ही अब तक जमा हो पाए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- CJI गवई ने BJP नेता को लगाई फटकार,कहा-‘आप तो हमेशा आगे रहते हैं, अखबार पढ़ा और केस फाइल’
- BJP PC : डिप्टी सीएम अरुण साव बोले – कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी फ्लॉप, जनता ने भूपेश बघेल को दिखाया आईना, सांसद बृजमोहन ने कहा – कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया
- CG News : गौ-रक्षकों की रिहाई की मांग को लेकर बजरंग दल का अनोखा प्रदर्शन, सिर मुंडवाकर जताया विरोध
- CG News : लग्जरी कारों से नेशनल हाइवे जाम करने वाले रईसजादों की गाड़ियां जब्त, पुलिस ने 7 युवकों को किया गिरफ्तार
- CG Train Cancelled: त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों को झटका, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 22 एक्सप्रेस और 4 पैसेंजर ट्रेनें हुई रद्द, कई के बदले रूट, यहां देखें लिस्ट