Rajasthan News: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तरीय राजकीय व अनुदानित छात्रावासों तथा आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के लिये 23 मई से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है। इनमें प्रवेश के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 27 जुलाई निर्धारित की गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने बताया कि इस संबंध में विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किये जाने की व्यवस्था लागू की गई है। उन्होंने बताया कि विभागीय छात्रावासों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र sso.rajasthan.gov.in पर नवीन प्रवेश पोर्टल SJMS के माध्यम से ऑनलाइन आमंत्रित किये जायेगें। उल्लेखनीय है कि एक विद्यार्थी आवेदन पत्र में अधिकतम तीन छात्रावासों/आवासीय विद्यालयों का चयन कर सकेगा। साथ ही पूर्व में प्रवेशित उत्तीर्ण विद्यार्थी जो इस वर्ष छात्रावास में पुनः प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें भी नवीन प्रवेश पोर्टल पर आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने बताया कि प्रवेश की प्रथम वरीयता सूची 26 जून, 2023 को छात्रावास अधीक्षक स्तर पर जारी की जायेगी तथा प्रथम वरीयता सूची में चयनित छात्र/छात्राओं को प्रवेश के लिए आठ दिवस का दिनांक 3 जुलाई 2023 तक का समय दिया जाएगा। इसी क्रम में 10 जुलाई, 2023 को द्वितीय और 28 जुलाई, 2023 को तृतीय वरीयता सूची जारी की जाएगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने विभाग के जिला अधिकारियों को स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने एवं छात्रावासों में प्रवेश के लिए विद्यालयों के संस्था प्रधानों व महाविद्यालयों के प्राचार्यों से भी सम्पर्क स्थापित कर प्रवेश सम्बन्धी कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए। ताकि छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में शत-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित किए जा सकें। छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों में प्रवेश से सम्बन्धित एवं अन्य सामान्य दिशा-निर्देश का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट http://sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG News : पुलिसकर्मी से भीड़ गया शराबी, कॉलर पकड़कर मारा थप्पड़… डायल 112 वाहन में भी की तोड़फोड़, देखें Video
- गबन के सात माह के बाद FIR दर्जः किसानों के नाम पर कृषि साख सहकारी समिति से लोन निकालने का मामला
- Punjab News: शासकीय सम्मान के साथ विधायक गोगी का अंतिम संस्कार, मुख्यमंत्री मान सहित कैबिनेट मंत्री रहे मौजूद…
- देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला: दस्तावेजों में अब इंडिया की जगह ‘भारत’ का होगा इस्तेमाल, ऐसा प्रस्ताव पारित करने वाली देश की पहली यूनिवर्सिटी!
- Bihar News: कंबल में लिपटा मिला विवाहिता का शव, इलाके में मचा हड़कंप