Rajasthan News: प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज रविवार को भी पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बादल छाए रहे। आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी का दौर कुछ शहरों में जारी है।
मौसम में आए बदलाव के चलते अजमेर 36.8 और अलवर 35.5 डिग्री को छोड़कर राज्य की सभी जगहों पर दिन का पारा 35 डिग्री सेल्सियस को पार नहीं कर पाया। दूसरी तरफ विक्षोभ के असर के चलते कई जगह तापमान सामान्य से 10 डिग्री से भी अधिक नीचे दर्ज हुआ। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार को डेढ़ दर्जन से भी अधिक इलाकों में बारिश हुई। सर्वाधिक बरसात निम्बाहेड़ा और चित्तौड़गढ़ में 28 मिमी दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। वहीं 2 मई से एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ज्यादातर हिस्सों में आंधी के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा।
आज कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मौसम विभाग ने आंधी व बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, नागौर, चूरु, सीकर, झुंझुनूं, दौसा, जयपुर, जयपुर शहर, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां जिले सहित आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर हल्की बरसात होने संभावना है। वहीं, दौसा और करौली में कहीं कहीं बादल गरजने, ओलावृष्टि व बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- IND vs SA 4th T20 : 2024 के अपने अंतिम टी20 मैच में भारत ने किया कमाल, ये रहे जीत के हीरो …
- एक ही मोहल्ले में दो सुसाइड: मोबाइल रिचार्ज न कराने पर पति से नाराज महिला ने की आत्महत्या, दूसरी ने इस वजह से उठाया खौफनाक कदम
- मुंबई में 26/11 हमले के बाद कसाब को बिरयानी परोसी गई , कांग्रेस पर जेपी नड्डा ने साधा निशाना
- ठंड के मौसम में बढ़ जाता है गर्म पानी का इस्तेमाल, लेकिन इन पांच जगहों में भूल के भी ना करें Use…
- Jhansi Medical College Fire : झांसी मेडिकल कॉलेज में कैसे भड़की आग? खिड़की तोड़कर बाहर निकाले गए नवजात, चश्मदीदों ने बताया आंखों देखा हाल, रेस्क्यू का भी Video आया सामने