Rajasthan News: प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज रविवार को भी पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बादल छाए रहे। आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी का दौर कुछ शहरों में जारी है।
मौसम में आए बदलाव के चलते अजमेर 36.8 और अलवर 35.5 डिग्री को छोड़कर राज्य की सभी जगहों पर दिन का पारा 35 डिग्री सेल्सियस को पार नहीं कर पाया। दूसरी तरफ विक्षोभ के असर के चलते कई जगह तापमान सामान्य से 10 डिग्री से भी अधिक नीचे दर्ज हुआ। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार को डेढ़ दर्जन से भी अधिक इलाकों में बारिश हुई। सर्वाधिक बरसात निम्बाहेड़ा और चित्तौड़गढ़ में 28 मिमी दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। वहीं 2 मई से एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ज्यादातर हिस्सों में आंधी के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा।
आज कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मौसम विभाग ने आंधी व बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, नागौर, चूरु, सीकर, झुंझुनूं, दौसा, जयपुर, जयपुर शहर, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां जिले सहित आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर हल्की बरसात होने संभावना है। वहीं, दौसा और करौली में कहीं कहीं बादल गरजने, ओलावृष्टि व बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पैतृक गांव पंचूर पहुंचे सीएम योगी, भतीजी की शादी में होंगे शामिल, 100 फीट ऊंचे तिरंगे का करेंगे उद्घाटन
- रायपुर के VIP रोड में हादसा : तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, तीन युवकों की हालत गंभीर, हादसे के बाद रशियन लड़की ने मचाया हंगामा, देखें VIDEO…
- लोक निर्माण विभाग के सचिव और चीफ इंजीनियर के खिलाफ वारंट जारीः जानिए क्या है मामला
- मोतिहारी: शराब से भरे ड्रम में डूबने से 4 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, पुआल के नीचे छिपाकर रखी थी दारू
- डोनाल्ड ट्रंप का एक और धमाकेदार फैसला, वीमेन स्पोर्ट्स में ट्रांसजेंडर्स एथलीट्स को अब No Entry