Rajasthan News: प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज रविवार को भी पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बादल छाए रहे। आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी का दौर कुछ शहरों में जारी है।
मौसम में आए बदलाव के चलते अजमेर 36.8 और अलवर 35.5 डिग्री को छोड़कर राज्य की सभी जगहों पर दिन का पारा 35 डिग्री सेल्सियस को पार नहीं कर पाया। दूसरी तरफ विक्षोभ के असर के चलते कई जगह तापमान सामान्य से 10 डिग्री से भी अधिक नीचे दर्ज हुआ। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार को डेढ़ दर्जन से भी अधिक इलाकों में बारिश हुई। सर्वाधिक बरसात निम्बाहेड़ा और चित्तौड़गढ़ में 28 मिमी दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। वहीं 2 मई से एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ज्यादातर हिस्सों में आंधी के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा।
आज कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मौसम विभाग ने आंधी व बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, नागौर, चूरु, सीकर, झुंझुनूं, दौसा, जयपुर, जयपुर शहर, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां जिले सहित आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर हल्की बरसात होने संभावना है। वहीं, दौसा और करौली में कहीं कहीं बादल गरजने, ओलावृष्टि व बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Allu Arjun के समर्थन में आए K. Annamalai, सीएम रेवंत रेड्डी पर हमला बोलते हुए कहा- तेलंगाना में सुपरस्टार कौन है …
- दो नाबालिग ने छात्र को बनाया मुर्गा, फिर बरसाए लात-घूंसे, Video हुआ वायरल
- COVID Vaccine: कोरोना वैक्सीन नहीं, युवाओं की अचानक मौत के पीछे ये 5 कारण हैं जिम्मेदार, ICMR की रिसर्च में हुआ खुलासा
- ‘भारत में रहने वाले ईसाई और मुसलमान हिंदू’, धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- उनकी 8वी-9वी पीढ़ी पहले रामलाल, श्यामलाल थे
- बड़ी खबर: संजीवनी और महिला सम्मान योजना पर आप और विभागों में तकरार, महिला-स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी- ऐसी कोई योजना लागू नहीं’, केजरीवाल बोले- ये बौखला गए हैं