Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले रेलवे लाइन से अरावली एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। इस हादसे के बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। बता दें कि ब्यावर से अजमेर ट्रेन के आने के दौरान यह हादसा हुआ है।
हादसे की सूचना मिलते ही डीआरएम सहित रेलवे और आरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बता दें कि इस हादसे की जानकारी आरपीएफ थाना प्रभारी लक्ष्मण गौड़ ने दी है।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 1.15 बजे गाड़ी संख्या 14702 बांद्रा टर्मिनस श्रीगंगानगर अरावली एक्सप्रेस का एक सामान्य श्रेणी कोट के कुछ पहिए खरवा के पास पटरी से उतर गए।
मौके पर दुर्घटना राहत ट्रेन के जरिए कोच को पुनः पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया है। रात की बात यह है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया, जो- 0145-2429649 है। राहत का काम जारी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बड़ा हादसा: अस्पताल में बॉयलर ब्लास्ट होने से 2 स्टॉफ झुलसे, 1 की हालत गंभीर
- ‘रोड पर एगो बल्ब नहीं…पिटाइए के मानेंगे का’, बिजली अधिकारी को फटकार लगाते हुए अनंत सिंह का VIDEO हुआ वायरल
- ओडिशा : ओडिशा मैट्रिक परीक्षा-2025 की तिथि घोषित
- बांग्लादेश इस्लामिक राष्ट्र बनेगा? अटॉर्नी जनरल चाहते हैं कि संविधान से ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हटाया जाए
- Rajasthan Phone Tapping Case: गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा की किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी