Rajasthan News: बीकानेर. लगातार चौथी बार बीकानेर से सांसद बने अर्जुन मेघवाल को एक बार फिर मोदी के मंत्रिमंडल में कानून मंत्री का जिम्मा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भी अर्जुन मेघवाल को यही मंत्रालय दिया गया था।
सोमवार को मंत्रालयों का आवंटन होने के बाद प्रधानमंत्री आवास पर हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे अर्जुन मेघवाल का बीकानेर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और नई जिम्मेदारी को लेकर बधाई दी।
भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास : उधर कानून मंत्री का दूसरी बार दायित्व मिलने के बाद मेघवाल ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि अपने मंत्रिमंडल में उन्होंने शामिल किया है और जन सेवा करने का मौका दिया है। मेघवाल ने कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में देश ने विकास आयाम छुए हैं। उन्हीं उम्मीदों पर खरा उतारते हुए मिली जिम्मेदारी को ईमानदारी से पूरा करेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Jharkhand Assembly Elections LIVE: झारखंड की 38 सीटों पर वोटिंग शुरू, CM हेमंत, कल्पना सोरेन और बाबूलाल मरांडी सहित 528 कैंडिडेट्स मैदान में, JMM ने केंद्रीय बलों पर आदिवासियों को धमकाने का लगाया आरोप
- CG Morning News: नवा रायपुर के सब स्टेशन में शॉर्ट सर्किट से आग… सीएम साय आज दिल्ली जाएंगे…. रायपुर- दुर्ग का पारा गिरा… राजधानी में आज
- MP Morning News: कैबिनेट बैठक आज, CM डॉ. मोहन यादव का गुजरात दौरा, शाम में होटल जाकर देखेंगे ‘द साबरमती रिपोर्ट’
- Jharkhand Election Phase-2 Voting: बोकारो में सबसे अधिक वोटर, जानें दूसरे चरण के मतदान से जुड़ीं अहम बातें
- Maharashtra Assembly Elections LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर वोटिंग शुरू, भाजपा 149, कांग्रेस 101 सीटों पर लड़ रही, मोहन भागवत, भैयाजी जोशी, अक्षय कुमार, अजित पवार ने किया मतदान