Rajasthan News: बीकानेर. लगातार चौथी बार बीकानेर से सांसद बने अर्जुन मेघवाल को एक बार फिर मोदी के मंत्रिमंडल में कानून मंत्री का जिम्मा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भी अर्जुन मेघवाल को यही मंत्रालय दिया गया था।
सोमवार को मंत्रालयों का आवंटन होने के बाद प्रधानमंत्री आवास पर हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे अर्जुन मेघवाल का बीकानेर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और नई जिम्मेदारी को लेकर बधाई दी।
भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास : उधर कानून मंत्री का दूसरी बार दायित्व मिलने के बाद मेघवाल ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि अपने मंत्रिमंडल में उन्होंने शामिल किया है और जन सेवा करने का मौका दिया है। मेघवाल ने कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में देश ने विकास आयाम छुए हैं। उन्हीं उम्मीदों पर खरा उतारते हुए मिली जिम्मेदारी को ईमानदारी से पूरा करेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Today’s Top News: बीजापुर के जंगलों में पुलिस-नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, शराब घोटाले में पूर्व IAS विवेक ढांड का नाम आया सामने, महाकुंभ पर सियासी बयानबाजी, रेलवे ने 10 ट्रेनों को किया रद्द, रिहायसी इलाके में नजर आया तेंदुआ… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: शहडोल में 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का सफल आयोजन, भाजपा जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, प्रदेश के सभी प्राइवेट कॉलेजों की होगी जांच, मोहन भागवत के बयान पर गरमाई सियासत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- सांवले रंग और अंग्रेजी में कमजोर बहू को सुसराल वाले मारते थे ताने, नविवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम, अब कॉलेज में हुआ ये बड़ा खुलासा
- ‘कोई विचारधारा नहीं, सिर्फ कुर्सी से मतलब’, जानें मुकेश सहनी ने किसके लिए कही ये बात?
- नक्सलवाद के अंधकार को मिटाकर प्रदेश में शांति और विकास की रोशनी फैलाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित- मुख्यमंत्री साय