Rajasthan News: मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार 17 मार्च को उदयपुर के आयड़ स्थित महासतिया में किया गया, जहां उनके बेटे लक्ष्यराज सिंह ने मुखाग्नि दी। उनके निधन से उदयपुर में शोक की लहर दौड़ गई।
विश्वराज सिंह मेवाड़ ने चाचा को दी अंतिम विदाई
अरविंद सिंह मेवाड़ के अंतिम दर्शन के लिए विभिन्न राज्यों के गणमान्य लोग पहुंचे। संपत्ति विवाद के बावजूद, राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ भी महासतिया पहुंचे और नम आंखों से अपने चाचा को अंतिम विदाई दी। उनके साथ वल्लभनगर के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर भी मौजूद थे।

सुबह से ही पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा, अभिनेता और कवि शैलेष लोढ़ा, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, एसपी योगेश गोयल समेत कई लोग शोक संवेदना व्यक्त करने शंभू पैलेस पहुंचे, जहां अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव देह रखी गई थी।
शाही परंपराओं के साथ अंतिम संस्कार
सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे, पार्थिव शरीर को शंभू निवास से सिटी पैलेस चौक लाया गया। इसके बाद अंतिम यात्रा बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, दिल्ली गेट होते हुए महासतिया पहुंची, जहां पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया गया। लक्ष्यराज सिंह ने अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया।
शंभू निवास में ली थी अंतिम सांस
81 वर्षीय अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन 16 मार्च की सुबह हुआ। वे लंबे समय से बीमार थे और उदयपुर स्थित शंभू निवास में उनका इलाज चल रहा था। वह भगवंत सिंह मेवाड़ और सुशीला कुमारी के पुत्र थे।
पिछले साल नवंबर में उनके बड़े भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ का भी निधन हो गया था। अरविंद सिंह मेवाड़ एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रहे थे। उन्होंने अपनी शिक्षा अजमेर के मेयो कॉलेज और उदयपुर के महाराणा भूपाल कॉलेज से प्राप्त की थी। उन्हें विंटेज कारों का खास शौक था और उनके पास दुर्लभ कारों का शानदार कलेक्शन था।
पढ़ें ये खबरें
- खबर का असर: गौवंश की सेहत से खिलवाड़ पर कार्रवाई, एक्सपायरी सॉफ्ट ड्रिंक को कराया गया दफन
- गांजा तस्करी पर NDPS कोर्ट कड़ा फैसला, हिस्ट्रीशीटर रवि साहू समेत 6 आरोपियों को 10-10 साल की सजा, एक-एक लाख रुपये जुर्माना
- मौत का अंतिम सफरः सड़क किनारे खंदक में जा गिरी बाइक, 2 युवकों की उखड़ी सांसें, मंजर देख चीख पड़े लोग
- Shahdol News : मासूम से दरिंदगी और हत्या के दोषी को मौत की सजा…भालू के हमले से बुजुर्ग की मौत…सफाईकर्मियों की हड़ताल से व्यवस्था ठप
- CG Police Transfer News : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SI, ASI, प्रधान आरक्षक समेत 76 पुलिसकर्मी किये गए इधर से उधर, देखें लिस्ट…

