Rajasthan News: मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार 17 मार्च को उदयपुर के आयड़ स्थित महासतिया में किया गया, जहां उनके बेटे लक्ष्यराज सिंह ने मुखाग्नि दी। उनके निधन से उदयपुर में शोक की लहर दौड़ गई।
विश्वराज सिंह मेवाड़ ने चाचा को दी अंतिम विदाई
अरविंद सिंह मेवाड़ के अंतिम दर्शन के लिए विभिन्न राज्यों के गणमान्य लोग पहुंचे। संपत्ति विवाद के बावजूद, राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ भी महासतिया पहुंचे और नम आंखों से अपने चाचा को अंतिम विदाई दी। उनके साथ वल्लभनगर के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर भी मौजूद थे।

सुबह से ही पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा, अभिनेता और कवि शैलेष लोढ़ा, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, एसपी योगेश गोयल समेत कई लोग शोक संवेदना व्यक्त करने शंभू पैलेस पहुंचे, जहां अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव देह रखी गई थी।
शाही परंपराओं के साथ अंतिम संस्कार
सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे, पार्थिव शरीर को शंभू निवास से सिटी पैलेस चौक लाया गया। इसके बाद अंतिम यात्रा बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, दिल्ली गेट होते हुए महासतिया पहुंची, जहां पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया गया। लक्ष्यराज सिंह ने अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया।
शंभू निवास में ली थी अंतिम सांस
81 वर्षीय अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन 16 मार्च की सुबह हुआ। वे लंबे समय से बीमार थे और उदयपुर स्थित शंभू निवास में उनका इलाज चल रहा था। वह भगवंत सिंह मेवाड़ और सुशीला कुमारी के पुत्र थे।
पिछले साल नवंबर में उनके बड़े भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ का भी निधन हो गया था। अरविंद सिंह मेवाड़ एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रहे थे। उन्होंने अपनी शिक्षा अजमेर के मेयो कॉलेज और उदयपुर के महाराणा भूपाल कॉलेज से प्राप्त की थी। उन्हें विंटेज कारों का खास शौक था और उनके पास दुर्लभ कारों का शानदार कलेक्शन था।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़: बैक-टू-बैक दवा और मेडिकल उपकरण हो रहे फेल, CGMSC ने अब सर्जिकल ग्लव्स के उपयोग और वितरण पर लगाई रोक
- सचिवालय में व्यय समिति की बैठक : मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- निर्माण कार्यों में वित्तीय अनुशासन बनाए रखें
- मध्यप्रदेश आएं उद्योग लगाएं: CM डॉ मोहन ने राजस्थान के उद्यमियों को MP में किया आमंत्रित, 18 नए औद्योगिक नीतियों और प्रोत्साहनकारी प्रावधानों की दी जानकारी
- देश की पहली किन्नर MLA पर चोरी का आरोप: युवक बोला- पैसे न देने पर छीनी सोने की बाली, BJP नेता के बेटे के जन्म पर बधाई लेने पहुंची थी
- वेटिंग लिस्ट में थी नंबर 1, लेकिन पद रिक्त होने पर भी नहीं मिली ज्वाइनिंग, अब हाईकोर्ट ने 6 सप्ताह में नियुक्ति देने का दिया आदेश