Rajasthan News: पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने विधानसभा में आश्वस्त किया कि उच्च न्यायालय से उचित फैसला आते ही पशुधन सहायक भर्ती (अनुसूचित क्षेत्र टीएसपी)-2022 में अनारक्षित श्रेणी का भी परिणाम जारी कर चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभाग की ओर से महाधिवक्ता से चर्चा भी की गई है।

पशुपालन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी) के 197 पदों के लिए यह भर्ती आयोजित की गई थी। इसमें से आरक्षित श्रेणी के 91 पदों पर परिणाम जारी कर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति भी दे दी गई है। जबकि अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के न्यायिक प्रक्रिया में जाने के कारण उनका परिणाम अभी लंबित है। 

इससे पहले विधायक कैलाशचंद मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में मंत्री ने बताया कि पशुधन सहायक भर्ती, 2022 के अंतर्गत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के स्तर से अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी) के आरक्षित श्रेणी का परिणाम जारी किया जा चुका है, परन्तु अनारक्षित श्रेणी का परिणाम उच्च न्यायालय, जोधपुर में वाद लंबित होने के कारण महाधिवक्ता, राजस्थान सरकार की राय अनुसार जारी किया जाना शेष है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें