Rajasthan News: सीने में अचानक दर्द के बाद आखिर कार गुरुवार रात को जोधपुर एम्स में भर्ती करवाया गया है। गुरुवार रात को तबीयत खराब होने पर करीब 1:00 बजे उसे यहां भर्ती करवाया गया था। फिलहाल उसे आईसीयू में रखा गया है।

आसाराम के स्वास्थ्य रिपोर्ट में शरीर में खून की कमी बताई गई है उसका हीमोग्लोबिन 8.7 रह गया है। डॉक्टर्स उसके पेट में होने वाली आंतरिक ब्लीडिंग सहित परेशानियों का उपचार कर रहे हैं। आसाराम संगठन के अधिकृत एक्स हैंडल से लोगों को भीड़ नहीं करने का आग्रह किया गया है जिससे उपचार में कोई परेशानी नहीं हो।

बता दें कि 21 मार्च को राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को जोधपुर के ही एक निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में पुलिस सुरक्षा के बीच 10 दिन तक उपचार करवाने की अनुमति दी थी। महाराष्ट्र से आए आयुर्वेद के वैध ने किया था।

बता दें कि नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोप में आसाराम को जोधपुर की अदालत में उसके प्राकृतिक जीवन तक आजीवन कारावास के सजा सुनाई है। जिसके अनुसार आसाराम को मृत्यु तक जेल में ही रहना होगा।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें